अर्जुन्दा में बिजली विभाग द्वारा वृक्षारोपण…..
आपका एक पेड़ भविष्य में जल संकट से उबारेगा
दक्षिणापथ, अर्जुंदा। नगर में बिजली विभाग द्वारा बिजली ऑफिस के अधिकारियों अशोक कुमार कार्यपालक निर्देशक दुर्ग, इंजीनियर जामुल कटी मुख्य अभियंता दुर्ग इंजीनियर के एस भारती अधीक्षक अभियंता दुर्ग इंजीनियर व्हीआर मोरिया, इंजीनियर एचडी टंडन, इंजीनियर रविंद्र सिंह एवं अन्य कर्मचारी और ग्राम टिकरी के टीसी मेश्राम जेई कमलेश साहू द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार के पौधा रोपण किया गया। जिसमें पीपल, नीम, करंज, बरगद आदि कई प्रकार के पौधा शामिल है। अधिकारियों ने उक्त अवसर पर कहा कि सभी लोग एक पेड़ अवश्य लगाएं जिससे भविष्य में होने वाली जल संकट को हम रोक सके और पर्यावरण को संतुलन करने में अपना अहम भूमिका निभाएं।