भाजपा की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही जनता -चंदेल… प्रदेश में हावी है रेत माफिया… कांग्रेस के कुशासन से परेशान है आम आदमी… सरकारी जमीन की नीलामी कर रही है प्रदेश की भूपेश सरकार.. छत्तीसगढ़ प्रदेश में अपराधियों को मिल रहा बढ़ावा..
अनूप बड़ेरिया
भाजपा की जिला स्तरीय बैठक जिला कोरिया बैकुंठपुर में आयोजित की गई। इस अवसर पर संभागीय प्रभारी व प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल, पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े, पूर्व विधायक दीपक पटेल, पूर्व संसदीय सचिव चंपा देवी पावले,भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी ,जिला उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे, मण्डल अध्यक्ष भानू पाल, वीरेंद्र सिंह राणा,जिला मंत्री पंकज गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष राहुल सिंह ,मुकेश जायसवाल जिला महामंत्री डमरु बेहरा, जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह, जिला पंचायत सदस्य दृग पाल सिंह , अनुपमा निशि बसंतराय,कीर्ति वासो सुनीता सिंह, नगर पंचायत खोगापानी अध्यक्ष धीरेंद्र विश्वकर्मा नगर पंचायत खडगवा अध्यक्ष सोनमत, नगर पंचायत नई लेदरी अध्यक्ष सरोज यादव, मंच पर उपस्थित रहे।
भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए जिले मे चलाई गई गतिविधियों की जानकारी दी.
श्री जायसवाल ने बताया कि आगामी 22 जनवरी को प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ व्यापक जन आंदोलन किया जाएगा इसमें जिले भर के सभी मंडलों से कार्यकर्ता हजारों की संख्या में शामिल होंगे. इस अवसर पर अपने उद्बोधन में पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वैसे जितने भी कारण हमारे जिले में आए सभी प्रभावी ढंग से पूरे किए गए .अब आगामी 22 जनवरी को जो प्रदर्शन होगा वह ऐतिहासिक होगा ऐसा मेरा विश्वास है. तभी प्रदेश सरकार की आंख खुलेगी.
अपने उद्बोधन मे संभागीय प्रभारी नारायन चंदेल ने कहा कि पूर्व मे भी मैं कई बार कोरिया आ चुका हूँ.
आज हमारी परिचय बैठक है. आने वाले समय मे और भी बैठके होंगी. लोकसभा चुनाव में कोरिया जिले की जनता ने मोदी जी को भरपूर विश्वास किया लेकिन अन्य विधानसभा में हम पिछड़ गए जिसके चलते कोरबा लोकसभा में हमारा सांसद नहीं बन पाया .अब आने 2023 में तीनों विधानसभा में कमल कैसे खिले इस संबंध में आगे रणनीति बनाई जाएगी. अब आने वाली 22 जनवरी को जिला मुख्यालय में हमारा प्रदर्शन होना है वह विराट और विशाल हो. इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को चिंता करनी होगी.
इस अवसर पर श्रीमती प्रवीण सिंह,उर्मिला नेताम्, धर्मेंद्र पटवा, मंडल महामंत्री राम चरित द्विवेदी, रामलखन सिंह, प्रदीप सलूजा, उशा वैष्णव, पार्षद ममता सिंह, सुमित्रा ठाकुर, पी मनी, इरशाद अहमद, जिला पंचायत सदस्य रविशंकर , पुष्पा सिंह नेताम्, सरपंच संघ अध्यक्ष उजित नारायन, विवेक अग्रवाल,
राम प्रताप,समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।