
विधायक हो तो ऐसा…जानिए जनता ने क्यों कहा…विकास के नए आयाम के साथ…धार्मिक स्थलों का भी जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण…MLA गुलाब की शानदार पहल…
विधायक गुलाब कमरो की पहल पर धार्मिक स्थलों के लिए राज्य शासन ने स्वीकृत किए 13 लाख...
अनूप बड़ेरिया
मनेंद्रगढ़// भरतपुर-सोनहत के विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति को जहाँ तेजी के साथ आगे बढ़ा रहे हैं । वहीं धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए भी MLA गुलाब कमरो धनराशि उपलब्ध करा कर एक अनोखी पहल कर रहें हैं। जो सम्भवतः इस तरह की पहल करने वाले गुलाब कमरो इकलौते विधायक होंगे।
पूरे भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में जहां देखो वहां भूमि पूजन कर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही विधायक गुलाब कमरो धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार कराने के लिए भी प्रयासरत रहकर राशि दिला कर सराहनीय पहल कर रहे हैं। जिससे भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के धार्मिक स्थलों की तस्वीर बदलती हुई नजर आ रही है। भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो की पहल पर राज्य सरकार ने भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के धार्मिक स्थलों के मंदिरों का जीर्णोद्धार कार्य हेतु 13 लाख की स्वीकृति प्रदान की है।
विधायक गुलाब कमरो की पहल पर राज्य शासन ने चनवारीडा॑ड सिद्ध बाबा धाम में मंदिर जीर्णोद्धार निर्माण कार्य हेतु 4 लाख, कर्मघोंघा में मंदिर जीर्णोद्धार निर्माण कार्य हेतु 3 लाख, चुटकी पानी हर्रा में मंदिर जीर्णोद्धार निर्माण कार्य हेतु 3 लाख एवं हनुमान मंदिर नागपुर में जीर्णोद्धार निर्माण कार्य हेतु 3 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। लगातार क्षेत्र में विकास कार्यो की सौगात मिलने पर क्षेत्र की जनता ने विधायक गुलाब कमरो के प्रति आभार व्यक्त किया है!