♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कोरोना में बंद हुई ट्रेनों को पुनः आरम्भ कराने कांग्रेसियो ने कसी कमर…मेयर सहित सभी पार्षदों ने DRM को दिया ज्ञापन…

कोरिया/चिरमिरी । वैविक महामारी Covid-19 के समय से बंद पड़ी चिरमिरी से समस्त ट्रेनों को संचालित करने को लेकर लगातार हो रहे प्रयास पर आज सोमवार को नगर निगम चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल,सभापती गायत्री बिरहा सहित समस्थ एमआईसी पार्षद एवं मनोनीत पार्षदों ने एक दिवसीय दौरे पर पहुचे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के डीआरएम को देकर अपना विरोध जताया और जल्द से जल्द शहर की रेल सेवा को सुचारू करने की बात कही महापौर नगर निगम चिरमिरी ने अपने ज्ञापन में कहा कि वैश्विक महामारी कोविड – 19 के समय से नगर निगम चिरमिरी से संचालित होने वाली समस्त ट्रेने आज पर्यन्त तक बंद पड़ी हुई है, चिरमिरी रेल्वे स्टेशन से चलने वाली समस्त ट्रेनों को संचालित करने हेतु बीते कुछ माह से लगातार आपके समक्ष पत्राचार्य प्रेषित कर निवेदन किया जा रहा है । जो किसी भी रूप में सुचारू होती नहीं दिख रही जो शहर की दशा और दिशा को बारहा बदल रही है । शहर की रेल सेवा बंद होने से जहाँ आने जाने वाले आगन्तुकों को दिक्कत और परेशानियां हो रही वही शहर के बीमार लोगो को अपने इलाज कराने में भारी परेशानियों का समाना करना पढ़ रहा जो उनको आर्थिक रूप से कमजोर कर रही है । रेल सेवा बंद होने से शहर के प्राइवेट बसों के संचालको द्वारा मनमाने रूप में उनसे किराया वसूला जा रहा जो कदापि उचित नहीं है । जिले का एकलौता शहर जो नगर निगम के रूप में विकसित होकर इस छोटी समस्या से जूझ रहा है । अतः आपसे निम्रता पूर्वक आग्रह और निवेदन है की शहर की वर्षो से सुचारू रेल सेवा को जल्द से जल्द संचालित कर शहर वासियों को इसका लाभ दे । नहीं तो आने वाले दिनों में हम सभी शहर वासियों समीप उग्र आंदोलन को विवस होंगे जिसकी सम्पुर्ण जिम्मेदारी आपकी होगी । बहरहाल महापौर ने अपने ज्ञापन में कुल 10 बिंदुओ को अंकित करते हुए रेल प्रबंधन को उस पर ध्यान आकर्षित करते हुए इन ट्रेनों को अविलंभ संचालित करने की बात कही है । जिसको देख कर मौके पर उपस्थित रेलवे के डीआरएम ने केंद्रीय ग्रह मंत्रालय के आदेश का हवाला दे आगामी 28 फरवरी के बाद से इस सेवा को सुचारू करने का आश्वासन दिया है।

ट्रेनों की सूची निम्नानुसार है:-

1. चिरमिरी – बिलासपुर,ट्रेन नम्बर 58220
2. बिलासपुर चिरमिरी, ट्रेन नम्बर 58219
3. चिरमिरी- चंदिया, ट्रेन नम्बर 58221
4. चंदिया-चिरमिरी, ट्रेन नम्बर 58222
5. चिरमिरी-रीवा, ट्रेन नम्बर 51754
6. रीवा-चिरमिरी, ट्रेन नम्बर 51753,
7. चिरमिरी अनुपपुर लोकल
8. अनुपपुर-चिरमिरी लोकल
9. चिरमिरी -कटनी, दमोह, सागर शटल
10. कटनी-चिरमिरी शटल।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close