
वाह::निजी भूमि में लगा दिया सरकारी हैंडपंप.. व बना दी सड़क भी…अब भूमि मालिक ने पंप पर किया कब्जा..व सड़क खोद बना दी…
सोनहत से शब्बीर
कोरिया जिले के सोनहत विकासखंड में विभागीय लापरवाही से निजी भूमि में हैंडपंप खनन कर सरकारी पम्प लगा दिया गया…इतना ही नही निजी भूमि में पंचायत ने सड़क भी बना दी। जिसके बाद भूमि स्वामी ने जहाँ पम्प पर कब्जा कर लिया वहीं अब सड़क खोद खेत बना रहा है जिससे वहाँ के ग्रामीण परेशान हैं।

बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत सोनहत के वार्ड नं 12 में मानो वहाँ विकास तो हुआ ही नही और जो थोड़ी बहुत सुविधा ग्रामीणों को मिली वो भी विवादित होती नजर आ रही है। अब इस मामले में वार्ड के पंच और सरपंच कोई उचित व्यवस्था नही करा पा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार सोनहत वार्ड नं, 12 पहुँचने के लिये पहले तहसील कार्यालय हो कर रास्ता बना हुआ था जिसमे पुलिया के निर्माण भी हुआ था जो रोड की जमीन निजी पट्टे की होने से विवादित हो गया। बाद में रास्ते को बंद कर दिया गया ग्राम पंचायत के द्वारा सप्ताहिक बाजार से होते रोड हुए रोड बनवाया। जिस पर भी कई लोंगो के पट्टे की जमीन पड़ी पर उस समय सभी ने ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुवे रोड बनाने मौखिक रूप ग्राम पंचायत द्वारा अनुमति पट्टेधारियों के द्वारा दी गई थी ग्रामीणों को आने जाने की सुविधा देने ग्राम पंचायत उक्त रोड पर पुलिया का निर्माण कराया पानी की व्यवस्था के लिये हेंडपंप भी लगवाया गया पर वो भी निजी भूमि पर है जिसे लेकर अब भूमि स्वामी व ग्रामीणों के बीच हेंडपंप को जाली नुमा तार से कैद कर पानी न देने की व रोड को खोदने को लेकर वाद विवाद की स्थिति पैदा हो गई है मामले को लेकर ग्रामीण तहसील व ग्राम पंचायत के चक्कर लगा रहे हैं परन्तु कही भी सुनवाई नही हो रही है सिर्फ अस्वासन ही मिल रही है जिससे आवागमन व पानी को लेकर ग्रामीणों की चिंता है।

पवनसाय पंडो सरपंच सोनहत ने कहा कि
ग्रामीणों से जानकारी मिली है पानी की व्यवस्था के लिये सिंटेक्स लगाया जायेगा और रोड न खोदने की हिदायत भी दी जायेगी फिर भी न माने तो कार्यवाही हेतु तहसील कार्यालय में आवेदन देंगे।