
अब इन 5 मंदिरों का होगा जीर्णोद्धार… विधायक गुलाब कमरो की धार्मिक पहल…
अनूप बड़ेरिया
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो सम्भवतः पूरे छत्तीसगढ़ में इकलौते ऐसे विधायक होंगे जो क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने के साथ-साथ धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार के साथ उनका सुंदरीकरण भी करा रहे हैं। आपको बता दें कि गुलाब कमरों राजनीति के साथ-साथ धर्म-कर्म के कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
एक बार फिर सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो की अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ शासन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग ने भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में 5 मंदिरों के जीणोद्धार हेतु 12 लाख राशि की स्वीकृति दी है। जिसमे-
1-ग्राम पंचायत भरतपुर-कैलाश मन्दिर जनकपुर का जीणोद्धार कार्य-3 लाख
2-ग्राम पंचायत बिहारपुर-शिवधारा में मन्दिर जीणोद्धार कार्य – 3 लाख
3-ग्राम पंचायत सोनहत- बाजार के पास महामाया मन्दिर का जीणोद्धार कार्य-3 लाख
4-ग्राम पंचायत केशगवा-हनुमान मंदिर का जीणोद्धार कार्य-1 लाख
5-ग्राम पंचायत सोनहत-ब्लाक कालोनी स्थित शिव मंदिर का जीणोद्धार कार्य-2 लाख शामिल हैं।