
कोरिया एकलव्य विद्यालय के इन 4 बच्चों ने किया कोरिया का नाम रोशन… JEE एडवांस परीक्षा में मारी बाजी…कलेक्टर ने दी बधाई…
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ललित शुक्ला ने बताया कि एकलव्य आदर्श संयुक्त आवासीय विद्यालय पोडीडिह खडगवां में अध्ययनरत कक्षा 12वीं में गणित संकाय के 9 छात्र – छात्राएं जेईई मेंस (फरवरी 2021) परीक्षा में सम्मलित हुए जिसमें दो बालक एवं दो बालिकाएं जेईई एडवांस परीक्षा के लिए सफलता अर्जित किये। जिसमें विक्रम सिंह, कु0 अनुग्रहित बखला, वियन सिंह एवं कु. समिता षामिल हैं। छात्रों की सफलता पर कलेक्टर सत्य नारायण राठौर एवं सहायक आयुक्त डॉ ललित शुक्ला ने बच्चों को बधाई और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी। बच्चों की सफलता से एकलव्य विद्यालय में खुशी का माहौल है। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य द्वारिका प्रसाद मिश्रा एवं समस्त स्टॉफ ने छात्र-छात्राओं को बधाईयां दी।