♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

घर मे छिपा कर रखा था गांजा…पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार…

अनूप बड़ेरिया

कोरिया पुलिस अधीक्षक  चंद्रमोहन सिंह द्वारा लगातार चलाये जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत थाना खडगवां पुलिस को गांजा विकेता को पकडने
में एक और सफलता प्राप्त हुई है। 18  मार्च को पुलिस को मुखबीर से सूचना ग्राम पोडी का उमरे आजम खान उर्फ नान्हु के द्वारा अवैध रूप से अपने घर के सामने परछी में अवैध मादक पदार्थ गांजा को रखा है और आने जाने वालों को पुडिया बनाकर  बेचता है। थाना प्रभारी खड़गवां विजय सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर संदेही उमरे आजम के घर पास पहुंचे। पुलिस की गाडी को देखकर भाग गये मौके पर आरोपी उमरे आजम उर्फ नान्हू पिता अयुब खान उम्र 33 वर्ष निवासी पोडी थाना खडगवां धारा 20(B) NDPS ACT में निहित प्रावधानों के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी के पास से 06 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती करीब 30000 रूपये एवं एक पुराना तराजू बाट एवं गांजा बेेच कर रखी रकम 500 रूपये जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 92/21 धारा 20 (B) NDPS ACT ताoहि0 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त आरोपी गांजा बिकी करने का आदी था कई सालों से यह धंधा कर रहा था। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खडगवां विजय सिंह, सउनि रघुनाथ सिंह मरावी, प्र0आर० 314 विरेन्द्र सिंह, आर0 405 जगनारायण राजवाडे, आर० 40 सुमार साय, आर0 626 इलियस कुजुर, म0आर० 633 चन्द्रलेखा, सैनिक 36 प्रमोद साहू का सराहनीय योगदान रहा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close