
विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष रानू यादव ने जिला प्रशासन से मांग करते हुऐ कहा कि शहर के सारे मैरिज गॉर्डन एवं लॉज को करोना हॉस्पिटल …..और क्या मांग जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
करोना संकट के कारण बिगड़ती व्यवस्था को लेकर आज पुनः फिर से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष रानू यादव ने जिला प्रशासन से मांग करते हुऐ कहा कि शहर के सारे मैरिज गॉर्डन एवं लॉज को करोना हॉस्पिटल के रूप में तब्दील किया जाये ऑक्सीजन सहित अन्य दवाइयों की जिम्मेदारी जिले के उद्योगपति लोगो को दी जाये करोना का इलाज पूर्ण रूप से उद्योगपति लोगो के द्वारा दिये जाने वाले सीएसआर मद से किया जाये हर एक सामाजिक संगठन के द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा स्वयं जिला प्रशासन करे इन परिस्थितियों में हर एक राजनीतिक दलों की भी भूमिका तय करे जिला प्रशासन क्योकि इतने अमीर जिले में अगर इलाज की कमी की वजह से लोग मर रहे हैं तो ये हमारा दुर्भाग्य है
जारी विज्ञप्ति के माध्यम से रानू यादव ने समस्त जिले वासियो से अपील की है कि एक दूसरे की मदद करे कोई भूखा न रहे ये हम सब की जिम्मेदारी है हर सक्षम इंसान एक ऑक्सीजन सिलेंडर स्वास्थ्य विभाग को दान करे साथ ही कम से कम 5 व्यक्तियों को भोजन कराये साथ साथ एक परिवार को 500 रु का राशन दान के रूप में नही बल्कि सहयोग के रूप में दे यह लड़ाई एक बहुत बड़ी लड़ाई है यह लड़ाई मानवता की पहचान करने की लड़ाई है इस लड़ाई को लड़ने और जीतने की जिम्मेदारी सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी,कलेक्टर साहब, एसपी साहब, राजनीतिक दल,समाजिक संगठन, की नही है ये जिम्मेदारी हर भारतीय हर छतीसगढीया की है