
कोरोना काल मे मरीज के परिजन आर्थिक आतंकवाद से हलाकान हो रहे …… युवा कांग्रेस के इस नेता ने उठाई आवाज ….पढ़े इस गम्भीर मुद्दे पर ये बात उठानी पड़ी .. एक मुश्त राशि जमा कराने से परिजनों की परेशानी बढ़ी :- रानू यादव आर्थिक आंतकवाद से हलाकान मरीजो के परिजन
रायगढ :- कोविड के ईलाज हेतु जिले में मौजूद दर्जनों निजी चिकित्सालय प्रबंधन मरीजो के भर्ती के दौरान बिंना इलाज शुरू किए एक मुश्त 50 हजार की राशि जमा कराने का दबाव डाल रहे है l यदि परिजन इतनी बड़ी राशि जमा नही करा पाते तो सीधे तौर पर भर्ती के लिए इंकार कर दिया जाता है l युवा कांग्रेस नेता रानू यादव ने इस विषय पर गंभीर आपत्ति जताते हुए जिला धीश से मांग करते हुए कहा कि इस मसले का निराकरण करे l साथ ही सरकारी चिकित्सालयों के अलावा निजी चिकित्सालयों में रिक्त बेड आक्सीजन बेड व वेंटिलेटर की जानकारी हर चिकित्सालय के बाहर बोर्ड में सर्वाजनिक की जावे ताकि आम जनता को जानकारी लेने में आसानी हो l दाखिल करते समय न्यूनतम राशि जमा करने संबधी निर्देश भी जारी करे शेष राशि जमा करने के लिए मरीजो के परिजनों को वक्त दिया जावे सके अलावा निजी चिकित्सालय के दाखिल कोरोना संक्रमित मरीजो को मुफ्त की सरकारी दवाएं मुहैया कराई जावे l जिला प्रशासन द्वारा इन विषयों पर अविलंब निर्णय लिए जाने से बहुत से मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत मिल सकेगी l मृतक के परिवारों के लिए बिल माफ करने जैसे विषयों पर भी समय रहते विचार करना आवश्यक है l कोरोना महामारी के इस संकट के दौरान मानवीय संवेदनाओं के आधार पर निर्णय लिये जाने चाहिए l