1 से 19 वर्ष तक के 7.86 लाख बच्चों को दी जाएगी कृमि मुक्ति की गोली, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 8 अगस्त
दक्षिणापथ.रायपुर । छत्तीसगढ़ में आगामी 8 अगस्त को एक से 19 वर्ष तक के 1.12 करोड़ बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाई जाएगी। इसके अलावा छूटे हुए बच्चों को 16 अगस्त 2019 को मॉप-अप राउंड में यह दवा खिलाई जाएंगी। वहीं स्कूल में नहीं पढऩे वाले बच्चों को मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दवा खिलाएंगे।
इसके लिए सभी स्कूल और आंगनबाड़ी में एक से 19 साल तक के बच्चों को अल्बेंडाज़ोल की निर्धारित खुराक खिलाकर कृमि मुक्ति करवाया जाएगा। रायपुर जिले में अभियान को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर कलेक्टर एस. भारतीय दासन ने स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल कल्याण विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग के सहित अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। रायपुर जिले के 7.86 लाख बच्चों को अल्बेंडाज़ोल की गोली खिलाई जाएगी। जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, मदरसा, निजी विद्यालय, महाविद्यालय, तकनीकी शिक्षा संस्थानों के माध्यम से कृमि मुक्ति दिवस की तैयारियां शुरू कर दी गई है ।
कृमि की वजह से बच्चों में होती है कुपोषण की समस्या:
कृमि दवा की खुराक से पेट में कीड़े होने के कारण जो बच्चों में खून की कमी और कुपोषण की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। भूख न लगना, वज़न में कमी आना और पेट में दर्द और उल्टी होना कृमि संक्रामण के लक्षण होते हैं।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के जिले के नोडल अधिकारी डॉ. विकास तिवारी ने बताया एक से दो वर्ष के बच्चों को आधी गोली तथा दो से 19 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को एक गोली दी जाएगी। एक से 4 वर्ष को गोली पीस कर खिलाई जाएगी। अगर कोई महिला गर्भवती है तो उसको यह दवा नहीं दी जायेगी। बीमार बच्चों को भी यह दवा नहीं दी जायेगी।
कृमि दिवस के दिन अलर्ट पर रहेंगे अस्पताल और एम्बुलेंस:
सीएमएचओ रायपुर डॉ केआर सोनवानी ने आज जिला स्तरीय एनडीडी कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ, शिक्षा विभाग के बीईओ और महिला व बाल विकास विभाग के सीबीपीओ की बैठक में तैयारियों पर चर्चा की।
रायपुर जिले में 1 साल से 5 साल के बच्चों जो आंगनबाड़ी केंद्रों, मिनी आंगनवाड़ी और जूनियर प्रमारी की कक्षा में हों और 6 साल से 19 साल के बच्चे जो सरकारी, निजी स्कूलों और कॉलेजों में प्रवेश लिए हो उनको भी एक गोली की खुराक दी जाएगी। इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए प्रत्येक स्कूल में एक नोडल शिक्षक नियुक्त किया गया है जो इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करेगा । इसके लिए शिक्षकों, एएनएम , आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मितानिनों को प्रशिक्षण दी जाएगी।
प्रशिक्षण में जानकारी दी जाएगी कि किसी भी बच्चे को दवा खाने से कोई विपरीत प्रभाव पड़ने पर टोल फ्री नम्बर – 1800-180-3024 से जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग कि और से जारी मेडिकल हेल्पलाइन नम्बर डायल -104 में कॉल कर अस्पताल में तैनात चिकित्सकों तक पहुंचाने एम्बुलेंस की सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं।
राष्ट्रीय कृमि दिवस के दिन सभी अस्पतालों जिला और उप स्वास्थ्य केंद्रों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। गोली खाने पर किसी भी बच्चे को तबियत बिगड़ने पर छायादार स्थान में बैठाने के बाद साफ पानी पिलाकर अस्पताल में भर्ती कर दी जाएगी। किसी भी तरह की समस्या से निपटने के लिए स्वाथ्य विभाग एक हेल्पलाइन नंबर जारी करने जा रही है।
जिले की आंकड़े
1. सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूल -1662 में स्टूडेंट 4.25 लाख ,
2. निजी स्कूल – 601 में स्टूडेंट 1.65 लाख,
3.आंगनबाड़ी केंद्र – 1769 में 1.64 लाख बच्चे,
4. आंगनबाड़ी केंद्रों में उन रजिस्टर्ड बच्चे 1 से 5 वर्ष के बच्चे – 10000,
5. शाला त्यागी और अप्रवेशी बच्चे 6 से 19 वर्ष तक- 20000