♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

रायगढ़ पुलिस द्वारा “समर्पण अभियान”के 1524 सिनीयर सिटीजनों का पूछा जा रहा कुशलक्षेम …. कोरोना काल में किसी भी बुजुर्ग को न हो परेशानी एसपी ने शुरू किया अभियान ……

 

 

 

 

 

 

 

रायगढ़ से शशिकांत यादव

रायगढ़-/- 06मई को वर्चुअल मीटिंग में एसपी संतोष सिंह द्वारा सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत जरूरतमंदों की भोजन एवं ड्राई राशन वितरण किये जाने की जानकारी लिये एवं प्रभारियों को जरूरतमंदों या अन्य किसी को खाद्य सामग्री के अलावा मेडिकल सुविधा अथवा किसी प्रकार की समस्या के लिये कॉल या सम्पर्क करे तो उसकी यथासम्भव मदद मुहैया कराये जाने निर्देशित किया गया था । साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी प्रभारियों को कहा गया कि वे रायगढ़ पुलिस द्वारा “समर्पण अभियान”के तहत रजिस्ट्रेशन किये गये *1524 सिनीयर सिटीजनों* से सम्पर्क करें, स्वयं मिले, उनका हालचाल जाने एवं उनकी भोजन, हेल्थ या किसी अन्य प्रकार की समस्या हो तो उनका तत्काल निराकरण किया जावे, जिसकी जानकारी उन्हें तथा नोडल अधिकारी ट्राफिक डीएसपी पुष्पेंद्र बघेल को नोट कराई जाये ।

समर्पण अभियान के जिला नोडल अधिकारी डीएसपी पुष्पेंद्र बघेल बताये कि वर्चुअल मीटिंग में एसपी श्री संतोष सिंह सर द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारीगण को *“समर्पण अभियान” के तहत रजिस्ट्रेशन किये गये 1524 सिनीयर सिटीजनों* से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जानने, उन्हें जरूरत की सामाग्री उपलब्ध कराने कहा गया था जिस पर सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत निवासरत सिनीयर सिटीजन से प्रभारीगण मिले । उनमें ड्राई फूड, मास्क का वितरण किया गया है । उन्हें संक्रमण को देखते हुए उन्हें घरों में रहने तथा मेडिकल, दवाईयों या अन्य किसी प्रकार की सहायता पर गांव के सरपंच, पंच या परिचित से *पुलिस हेल्प डेस्क के नम्बर 94791-93208* अथवा संबंधित थाना प्रभारी को फोन कर जानकारी देने कहा गया है जिससे उन्हें शीघ्र सुविधा दी जा सके ।

डीएसपी ट्राफिक बताये कि पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन पर सोशल पुलिसिंग के जरिये लॉकडाउन के समय से जिला पुलिस अनेक प्रकार से लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है । सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत जरूरतमंदों, असहाय, सड़कों तथा दूकानों के बाहर आश्रय करने वालों को “पुलिस हेल्प डेस्क” से प्रतिदिन रेडू-टू-इट पैकेट प्रदाय किया जा रहा है । सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत जरूरतमंदों के अलावा भी कई घरों में सूखा राशन का वितरण लगातार किया जा रहा है । थाना प्रभारीगण इसके अलावा भी लोगों की मेडिकल हेल्प व अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही है । पिछले दिनों पुलिस चौकी प्रभारी जूटमिल टीआई अमित शुक्ला द्वारा समर्पण अभियान के जरूरतमंद बुजुर्गों से भेंट कर उनकी आवयश्कताएं पूछा गया और उन्हें सूखा राशन के साथ *भाप मशीन(वेपोराइजर)* देकर उन्हें भाप लेने का तरीका बताया गया ।

थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अभिनव कांत सिंह एवं थाना स्टाफ समर्पण अभियान के तहत जोड़े गये वृद्धजनों के साथ वृद्धा आश्रम एवं मुकबधिर बच्चों के आश्रम में जाकर राशन एवं खाद्य सामग्री के साथ मास्क, सेनीटाइजर प्रदान किया गया है । थाना प्रभारी द्वारा उन्हें करोना से बचाव के सुरक्षा विकल्प बताया गया ।

इसी प्रकार सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत जिला पुलिस अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए समर्पण अभियान के निराश्रित एवं वृद्धजनों को सुखा राशन, मास्क प्रदाय कर उनका कुशलक्षेम जाना जा रहा है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close