महापौर के भाई ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, कारण अज्ञात
रायगढ़. जिले के जूटमिल क्षेत्र से बुरी खबर सामने आई है। जहाँ रायगढ़ नगर-निगम महापौर मधुबाई के भाई की आत्महत्या करने की जानकारी मिल रही हैं।
सूत्रों की मानें तो मधुबाई के भाई रमेश चौहान उर्फ मुंडू ने अज्ञात कारणों से राउरकेला प्रवास के दौरान फांसी लगा ली जिससे उनकी मौक़े पर ही मौत हो गयी जिसकी जानकारी मोबाइल के जरिये राउरकेला पुलिस ने दी। फ़िलहाल शव की सुपुर्दगी लेने के लिए रायगढ़ से मधुबाई अपने परिजनों के साथ राउरकेला रवाना हो रही हैं। घटना की खबर मिलते ही मेयर मधुबाई के पारिवारिक मित्र व शुभचिंतकों का उनके गृह निवास में आना शुरू हो गया है।