
कोरोना वैक्सीन के सम्बंध में सोशल मीडिया में डाल रहा था गलत पोस्ट::हुआ हवालात के अंदर..कोरिया पुलिस की कार्रवाई…
अनूप बड़ेरिया
कोविड-19 वैक्सीन के संबंध में सोशल मिडिया में अफवाह फैलाने व गलत पोस्ट डालने वाले युवक को कोरिया जिले की खडगवां पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार 11 मई को ग्राम मझौली थाना खड़गवां निवासी गिरजा प्रसाद जायसवाल द्वारा कोविड-19 वैक्सीन के संबंध में मोबाईल फोन के माध्यम से गलत भ्रांति एवं अफवाह सोशल मिडिया में प्रकाशित किया गया था। जिसे आम जन के मन में कोविड-19 वैक्सीन को लेकर भय एवं भ्रम व्याप्त हो सकता है। उक्त सूचना को संज्ञान में लेते हुये नगर पुलिस अधीक्षक पीपी सिंह द्वारा गिरजा प्रसाद जायसवाल के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी खडगवां विजय सिंह को निर्देशित करने पर थाना प्रभारी खडगवां विजय सिंह द्वारा तत्काल गिरजा प्रसाद जायसवाल को धारा 151 जाफौ के तहत गिरफ्तार कर SDM न्यायालय पेश किया गया। जहां SDM प्रताप विजय खेस द्वारा आदेशित करने पर उक्त व्यक्ति को जेल दाखिल किया गया। SDM ने आमजनों से अपील की गई की इस प्रकार की कोई भी भ्रान्ति या भ्रम किसी व्यक्ति विशेष द्वारा किसी भी माध्यम से प्रसारित न किया जाये।यदि कोई व्यक्ति ऐसा करते पाया गया तो उसके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।