
जिला पंचायत सदस्य वैक्सिन लगवाने पहुँचे जिपं सदस्य तो प्रा.स्वास्थ्य केंद्र में नदारत दिखे डॉक्टर व कर्मचारी…की शिकायत..
जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह कोविड वैक्सिन लगवाने पहुँचे प्रा .स्वास्थ्य केंद्र केल्हारी तो ड्यूटी के समय नदारत दिखे कुछ डॉक्टर व कर्मचारी
बैकुण्ठपुर- जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह कोविड वैक्सिन का दूसरा डोज लगवाने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केल्हारी पहुंचे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ महेश सिंह ,वरिष्ठ फार्मासिस्ट ओझा एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे किन्तु डॉ मंसूर आलम , रियाज अंसारी , नीलम शुक्ला , अनुपस्थित थे जब दृगपाल सिंह के द्वारा यह पूछा गया कि ये तीन कर्मचारी अभी तक अनुपस्थित क्यों है तो उन्होंने ने बताया कि मेरी बिना जानकारी में नही है कि ये तीन कर्मचारी ही क्यों समय पर उपस्थित नही है , इसके बाद दृगपाल सिंह चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश सिंह मरावी से पत्र लिखकर यह आग्रह किया कि उक्त अनुपस्थित कर्मचारियों पर सात दिवस के भीतर आप प्रशासनिक कार्यवाही कीजिए क्योंकि कुछ संवेदनहीन अधिकारी के वजह से उस क्षेत्र के बाकी निष्ठावान कर्मचारियों को भी बदनामी का सामना करना पड़ता।
डॉ महेश सिंह मरावी ने जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह को आस्वासन दिया कि इन उक्त कर्मचारियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही किया जाएगा , आपको बता दें कि दृगपाल सिंह ने यह भी जानकारी दी कि क्षेत्र में लोगों से जनसंपर्क के माध्यम से जब इस विषय मे पूछा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आम जनता से किस प्रकार व्यवहार किया जाता है तो उन्हें ज्ञात हुआ कि बाकी समस्त स्टाप एवं डॉ महेश सिंह गरीब व असहाय जनता के साथ सम्पूर्ण समन्वय बना कर उनका उपचार इस महामारी के काल मे करते है किंतु इन कुछ संवेदनहीन कर्मचारियों की वजह से जनता के मन मे अविश्वास प्रकट होता है जिसके विषय मे जिला पंचायत सदस्य दृगपाल ने पत्र लिखकर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है।