बस्तर शिविर में शामिल हुए दुर्ग के युकांई
दक्षिणापथ, दुर्ग। चित्रकोट बस्तर में प्रदेश युवा काँग्रेस द्वारा युवा दृष्टि शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में युकां नेता संदीप वोरा ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए युवाओं को देश का भविष्य बताया। इस अवसर पर युवा काँग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्वरु, केबिनेट मंत्री कवासी लकमा, प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम,दीपक बेज संसद,प्रदेश युवा काँग्रेस अध्यक्ष कोको पहाड़ी उपस्थित थे। दुर्ग से संदीप वोरा ,कुणाल तिवारी,जयंत देशमुख,गौरव उमरे,सन्नी साहू आदि युवा साथी कार्यक्रम में शामिल हुए।