♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सीएम भूपेश ने डॉ. खूबचंद बघेल के योगदान पर कहा, क्षेत्र के विकास से ही राष्ट्र का विकास संभव, इसलिए डॉ. खूबचंद बघेल ने छत्तीसगढ़ के विकास पर सबसे ज्यादा काम किया

भिलाई स्थित कला मंदिर में मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा आयोजित, डा खूबचंद बघेल जयंती समारोह एवं माटीपुत्र सम्मान समारोह
दक्षिणापथ, दुर्ग। क्षेत्र के विकास से ही राष्ट्र का विकास संभव है। डॉ. खूबचंद बघेल ने इस बात को महसूस किया और पूरे मनोयोग से छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा की। छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कार्य किया। छत्तीसगढ़ राज्य की संकल्पना को मूर्त रूप देने में डॉ. बघेल जैसे यशस्वी जननायकों का योगदान अविस्मरणीय है। यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई स्थित कला मंदिर में मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा आयोजित डॉ. खूबचंद बघेल जयंती समारोह एवं माटीपुत्र सम्मान समारोह में कही। उन्होंने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी फिल्मों के पुरोधा मनु नायक को माटीपुत्र सम्मान से सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मनु नायक का सम्मान कर उन्हें गहरी खुशी हो रही है। उन्होंने बरसों मुंबई में काम किया, फिर भी वे बिल्कुल नहीं बदले। छत्तीसगढिय़ा जहां भी जाता है अपनी मिट्टी की सुगंध साथ रखता है। अपनी मिट्टी के प्रति गहरा अनुराग उसके साथ होता है। वे जब भी वापस आते, उसी आत्मीयता से बोलते, छत्तीसगढ़ी में अपनी बातें रखते हैं। छत्तीसगढ़ी सिनेमा में उनका बहुत बड़ा योगदान है।
मुख्यमंत्री ने उनसे जुड़ी हुई स्मृतियां भी साझा की। उन्होंने बताया कि मनु नायक की फिल्म कहि देबे संदेश श्रीमती इंदिरा गांधी को भी पसंद आई थी और उस समय मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डीपी मिश्र ने उसे टैक्स फ्री कर दिया था। इसमें रफी, मन्ना डे, महेंद्र कपूर तथा सुमन कल्याणपुर जैसे फनकारों ने अपनी आवाज दी थी। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में बैरिस्टर छेदीलाल, स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर जैसे पुरोधाओं को भी याद किया। उन्होंने कहा कि इन सभी विभूतियों के योगदान एवं प्रेरणादायी जीवन की कहानियां नई पीढ़ी को पढ़ाई जानी चाहिएं ताकि उनका आत्मगौरव और बढ़ सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी विभूतियों ने छत्तीसगढ़ राज्य को लेकर सपना देखा था, इसके विकास को लेकर सपना देखा था। अब वक्त आ गया है कि मिलकर उनके संकल्प को पूरा कर लें। इस दिशा में हमने कार्य भी आरंभ किया है। अन्नदाताओं से 2500 रुपए में धान खरीदी, कर्ज माफी से बहुत उत्साह आया है। हमारे तीज त्योहार, हरेली पर अवकाश घोषित किया है। तीज हारिन महिलाएं बहुत खुश हैं। माताओं-बहनों की खुशी में, उनकी तरक्की से बहुत संबल मिलता है। बीएसपी, एनएमडीसी आदि में तीसरे और चौथे दर्जे की नियुक्तियों में छत्तीसगढिय़ों की अधिकाधिक हिस्सेदारी हो, इस दिशा में हमने पहल की है। इस अवसर पर विधायक देवेंद्र यादव सहित अन्य विशिष्ट अतिथि मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close