
विधायक की सजगता से कुष्ठ रोगी व आंख से पीड़ितों को मिली जीवन रक्षक दवा…विधायक ने खरला के पंडोपारा में की सौर ऊर्जा सोलर पंप की घोषणा…
मनेंद्रगढ़ / सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के सजग प्रहरी विधायक गुलाब कमरो की पहल पर कुष्ठ रोगियों एवं आंख से पीड़ित लोगों को तत्काल स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जीवन रक्षक दवा उपलब्ध कराई गई है ! केल्हारी क्षेत्र के ग्राम खरला में कुष्ठ रोग से प्रभावित एवं केराबहरा में आंखों की बीमारी से पीड़ितों की जानकारी विधायक गुलाब कमरो के संज्ञान में आते ही तत्काल विधायक गुलाब कमरो ने सीएमएचओ से चर्चा कर दवा उपलब्ध कराने की बात कही जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित अमल करते हुए सोमवार को जिला चिकित्सालय की मेडिकल टीम ने मौके पर पहुँचकर दवा का वितरण किया!
मेडिकल टीम द्वारा प्रभावित क्षेत्र में लगभग 8 वर्षों से मरीजो को समय समय पर दवा दी जा रही है! विधायक गुलाब कमरो ने खरला के पंडो पारा में सौरऊर्जा सोलर हैण्डपम्प व पानी टँकी निर्माण हेतु घोषणा की है! विधायक गुलाब कमरो ने
सोमवार को मेडिकल टीम के साथ अपने प्रतिनिधि के रूप में जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह एवं जनपद सदस्य मकसूद आलम को वस्तु स्तिथि व प्रभावित क्षेत्र के हालत की जानकारी लेने निर्देश देने के साथ ही मरीजो को बेहतर ईलाज हेतु हर संभव मदद का भरोसा दिया!