
जननायक रामकुमार अग्रवाल प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा पर डेमो, 30 अगस्त को जुटेंगे देश भर से गांधीवादी चिंतक विचारक व एक्टिविस्ट, देश के ख्यातिलब्ध वक्ताओं की उपस्थिति में गौरवशाली,गरिमामय ऐतिहासिक क्षण को सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा ….. देश भर से इतने सारे गांधीवादी चिंतक विचारक एक्टिविस्ट होंगे शामिल ….
रायगढ़।
रायगढ़ के माटीपुत्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, जननायक रामकुमार अग्रवाल की प्रतिमा का अनावरण विख्यात गांधीवादी चिंतक एवं एकता परिषद के संस्थापक पी वी राजगोपाल के करकमलों से आगामी 30 अगस्त 2022, मंगलवार को सम्पन्न होना है। इसके लिए रविवार को जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा कार्यालय में एक आवश्यक बैठक रखी गई जिसमें कार्यक्रम पूर्व की रिहर्सल की गई ताकि अनावरण कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन हो सके।

बैठक में बाहर से आने वाले अतिथि वक्ताओं सहित विभिन्न अतिथियों के स्वागत सत्कार से लेकर देश के ख्यातिलब्ध वक्ताओं की उपस्थिति में गौरवशाली,गरिमामय ऐतिहासिक क्षण को सुनहरे अक्षरों में लिखा जा सके इसे लेकर पूरे कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूपरेखा पर चर्चा की गई। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व विधायक जननायक रामकुमार अग्रवाल की प्रतिमा का अनावरण 30 अगस्त को पी वी राजगोपाल गांधीवादी विचारक, गांधी पीस फाउंडेशन, पूर्व उपाध्यक्ष एवं संस्थापक अध्यक्ष एकता परिषद के करकमलों द्वारा समपन्न होना है। इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से जाने माने गांधीवादी, समाजवादी विचारक चिंतक व सोसल एक्टिविस्ट भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे व मौजूदा समय के विभिन्न पहलुओ पर अपने-अपने विचार रखेंगे। रविवार को मोर्चा कार्यालय में हुई बैठक में अनावरण कार्यक्रम व होटल आशीर्वाद में होने वाले कार्यक्रमो को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। देश भर से गांधीवादी , समाजवादी विचारक,चिंतक एवं सोशल एक्टिविस्ट शामिल होंगे।
बैठक में बताया गया कि पी वी राजगोपाल ने जननायक रामकुमार अग्रवाल की प्रतिमा अनावरण के लिए अपना विशेष कार्यक्रम बनाया है।जननायक रामकुमार व पी वी राजगोपाल दोनों एक दूसरे के कई आंदोलन के सहयोगी एवं साक्षी रहे हैं। इनके साथ विभिन्न प्रदेशों के सोशल एक्टिविस्ट भी शिरकत करेंगे। अनावरण कार्यक्रम के पूर्व जननायक स्मृति समारोह में मुख्य वक्ता पी वी राजगोपाल में अलावा वक्ता गण में गौतम सागर राणा झारखंड, रमेश शर्मा छत्तीसगढ़, निकोलस बारला ओडिशा, रण सिंह परमार मध्यप्रदेश, डॉ. राजू अग्रवाल रायगढ़ और रायगढ़ छत्तीसगढ़ के प्रबुद्धजन अपने-अपने विचार रखेंगे। पूरे कार्यक्रम के समन्वय विष्णु सेवक गुप्ता एवं बासुदेव शर्मा एडवोकेट ने बताया कि स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी, जननायक रामकुमार अग्रवाल प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों की तस्वीरें भी लगाई जाएगी। बैठक उपरांत जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिमा अनावरण स्थल पहुंचकर स्थल का जायजा लिया।
इस दौरान होटल आशीर्वाद में छत्तीसगढ़ के वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा का भी आयोजन किया जाएगा जिसमे शामिल वक्ताओं में श्रीमती कांता मराठे अधिवक्ता, आलोक शुक्ला छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन रायपुर, सुदर्शन छोटेराय महानदी बचाओ जीविका बचाओ अभियान ओडिसा, गौतम बंदोपाध्याय नदी घाटी बचाओ मंच रायपुर, सुश्री भानू पटेल वरिष्ठ समाज सेवी, गंगा राम पैकरा – वरिष्ठ समाज सेवी, आर के शुक्ला वरिष्ठ समाज सेवी, डॉ राजू पांडेय गांधीवादी विचारक एवं साहित्यकार शामिल होंगे।
समस्त कार्यक्रम होटल आशीर्वाद में सम्पन्न होगी । होटल आशीर्वाद में ही सांय साढ़े 04 बजे स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ और स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का भारत के भारत पर परिचर्चा होगी जिसमें मुख्य वक्ता पी वी राजगोपाल होंगे। बैठक में यह भी तय किया गया कि दोपहर 1.00 बजे पी वी राजगोपाल की पत्रकार वार्ता स्थानीय आशीर्वाद होटल में होगी।