अभी तो यह ट्रेलर है.. पिक्चर अभी बाकी है…एक साल के अपने कार्यकाल पर बोले भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो…422 करोड़ के विकास कार्य की मंजूरी..विकास की लिखेंगे नई गाथा..कोरिया को पर्यटन हब के रूप में करेंगे विकसित..
अभी तो यह ट्रेलर है.. पिक्चर अभी बाकी है…एक साल के अपने कार्यकाल पर बोले भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो…422 करोड़ के विकास कार्य की मंजूरी..विकास की लिखेंगे नई गाथा..कोरिया को पर्यटन हब के रूप में करेंगे विकसित..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री गुलाब कमरो ने अपने एक साल के कार्यकाल पूरा होने पर page-११ से बातचीत के दौरान विकास कार्यों को ले कर कहा कि अभी तो यह ट्रेलर है पूरी पिक्चर अभी बाकी है। गुलाब कमरो ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता व कर्जमाफी के बीच राज्य की आर्थिक स्थिति को देखते हुए एक साल में 422 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं। अभी 4 साल बाकी हैं। तो आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य के विकास के प्रति कितने गम्भीर हैं। उन्होंने कहा कि मेरे एक साल और भाजपा के विधायको के 10 साल का अंदाजा आप लगा सकते हैं।
राज्यमंत्री ने कहा उनके विधानसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड 44 नई ग्राम पंचायत बनी है, जिससे इन गांवों में विकास की सीधी किरण पहुंचेगी। अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति को इसका लाभ मिलेगा।
गुलाब कमरो ने कहा कि कोरिया जिले को पर्यटन के हब के रूप में भी विकसित किया जाएगा। गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर रिजर्व के रूप में 150 करोड़ की सौगात मिल चुकी है, हरचोखा व अमृतधारा के अलावा हसदो पिकनिक स्पॉट को भी पर्यटन के लिए विकसित किया जाएगा। झुमका बांध भी आने वाले समय मे पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।