कांग्रेस के खिलाफ कार्य करने वाले होंगे 6 साल के लिए पार्टी से बाहर-नजीर अजहर..जिलाध्यक्ष के कड़े तेवर…बागियों के साथ भीतरघातियों पर होगी कार्यवाही..
कांग्रेस के खिलाफ कार्य करने वाले होंगे 6 साल के लिए पार्टी से बाहर-नजीर अजहर
जिलाध्यक्ष के कड़े तेवर…बागियों के साथ भीतरघातियों पर होगी कार्यवाही..
अनूप बड़ेरिया
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशन पर आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नजीर अजहर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि इन दिनों चल रहे नगरीय निकाय के सभी वार्डों में अधिक से अधिक कांग्रेस प्रत्याशियों को जीता कर अपने शहर का विकास सुनिश्चित करें, ताकि राज्य सरकार और शहर सरकार आपसी सामंजस्य स्थापित कर शहर के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिला सके।
जिला अध्यक्ष नजीर अजहर ने बागी होकर चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवारों और भीतर घातियो को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता कांग्रेसी उम्मीदवार के पक्ष में काम करें, ताकि अधिक से अधिक कांग्रेस के पार्षद से निर्वाचित होकर आ सकें। वार्ड में बहुत सारे कांग्रेसी जो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं ,अभी समय रहते ही कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में अपना समर्थन देते हुए प्रचार प्रसार करें । अन्यथा चुनाव उपरांत आगामी बैठक में पार्टी विरोधी कार्य करने को लेकर निर्दलीय प्रत्याशीपार्टी विरोधी कार्य करने वाले को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाएगा.