♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

ग्राम टपरदा में अवैध महुआ शराब पर पुसौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई*…. ● *महुआ शराब बनाए जा रहे स्थान पर चार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस टीम तोड़ी 14 शराब भट्ठी, नष्ट की 60 बोरी महुआ पास*…. ● *मौके से 210 लीटर महुआ शराब और शराब बनाने का पात्र जप्त*…..

रायगढ़-/-ओडिशा से लगे क्षेत्र में अवैध महुआ शराब की बिक्री व निर्माण की शिकायत को लेकर एसपी संतोष सिंह द्वारा प्रभारियों को प्रभावी करने के निर्देशन दिये गये हैं, जिस पर पुसौर पुलिस द्वारा आज *ग्राम टपरदा* में बड़ी कार्यवाही की गई है, अवैध रूप से महुआ शराब की भट्ठी बनाकर शराब बेचने वाले 4 आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया है तथा पुलिस टीम द्वारा 14 भट्ठी को तोड़ा गया और करीब 60 बोरी महुआ पास को पूरी तरह से नष्ट किया गया है । आरोपियों द्वारा तैयार 210 लीटर महुआ शराब व महुआ बनाने के पात्र की जब्ती पुसौर पुलिस द्वारा की गई है ।

जानकारी के अनुसार पुसौर थाना इंचार्ज सहायक उपनिरीक्षक इगेश्वर यादव को सूचना मिली थी कि *ग्राम टपरदा सुतिया बालपुर खार खेत में* कुछ व्यक्ति अवैध रूप से महुआ शराब बना रहे हैं । सूचना को पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा एवं डीएसपी गरिमा द्विवेदी को अवगत कराते हुए उनके निर्देशन पर थाने से पर्याप्त बल व गवाहों को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान की पुसौर पुलिस द्वारा घेराबंदी किया गया । मौके पर शराब बना रहे चार व्यक्ति 1- मोहनलाल खूंटे पिता सरजू खूंटे उम्र 25 वर्ष 2- सनत कुमार निषाद पिता धनसाय निषाद उम्र 26 वर्ष 3- मंगता खूंटे पिता रामस्वरूप खुंटे उम्र 65 वर्ष तीनों निवासी ग्राम टपरदा थाना पुसौर 4-मोहन लाल उरांव पिता रूपलाल उरांव उम्र 47 वर्ष निवासी कलमा थाना चंद्रपुर जिला जांजगीर चाम्पा को पकड़े । पुलिस टीम द्वारा आसपास करीब 14 महुआ शराब की भट्टी को तोड़ा गया और वहां रखे करीब 60 बोरी महुआ पास को नष्टीकरण किया गया । मौके पर आरोपियों द्वारा तैयार किए गए *210 लीटर महुआ शराब कीमती ₹21,000 एवं 06 नग एलमुनियम गंज, तवा, रस्सी , छरक, पाइप* को जप्त कर थाने लाया गया है । आरोपियों पर धारा 34(1),(क)(च)] 34(2), 59( क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है । कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक इगेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक कुंवर टोप्पो, नरेन्द्र सिदार, आरक्षक संदीप भगत, लक्ष्मी पटेल, हरिशंकर नायक, सुरेश सिदार, चन्द्रशेखर लोधा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close