लॉकडाऊन या अनलॉक स्थानीय प्रशासन स्पष्ट करे हर वर्ग के व्यापार पर पड रहा असर- दिनेश गोरख*
रायगढ़-/-आज से रायगढ़ मे 5 जुन तक और लॉकडाऊन बढ़ाया गया है ज़िला रायगढ़ मे लॉकडाऊन कुछ अन्य दुकानो को छुट दिया गया है कोरोना गाईड लाईन पालन करने के सक्त हिदायत के साथ, परन्तु ज़िला प्रशासन को इस पर विचार करना होगा कि इससे पुर्व मे कुछ जरूरी वस्तुओं का जो होम डिलीवरी का इजाज़त दिया गया था क्या वे सुचारू रूप से चल रहे है ? नही कोई भी इलेक्ट्रॉनिक कि दुकान से एक बल्ब भी होम डिलीवरी नही हो रहा है और हो भी तो कैसे ग्राहक को मान लो एक बल्ब चाहिए तो वो कैसे संपर्क करे दुकान वाले से? और ये जरूरी नही कि बिजली मिस्त्री के पास भी उक्त दुकानदार का नम्बर हो? लोगो मे बडी विवसता का माहौल है अगर प्रशासन टेक का वे नियम लागू कर इन जरूरी समानो का दुकान खोलने की अनुमति दे को आम जन को इस लॉकडाऊन मे थोडी राहत मिल जायेगी|
मैं नही जानता चेम्बर ऑफ कामर्स ने हमारे कलेक्टर महोदय के समक्ष किन किन व्यापारीयों का दुखडा रोया है परंतु एक बात तो स्पष्ट है जिस प्रकार से जिला प्रशासन कुछ कुछ दुकानों पर पुरी मेहरबानी दिखा रही है जिससे आमजन का सीधा सरोकार नही है जैसे छड सीमेंट हर कोई को ज़रूरत नही है परन्तु घरेलू काम मे आने वाले बेहद जरूरी चीजे जैसे इलेक्ट्रॉनिक, हार्डवेयर, को तो जरूरी समान के अन्तर्गत दुकाने खोलने की इजाज़त देना ही चाहिए क्योंकि इन वस्तुओं की होम डिलीवरी हो नही पा रही है | इसी प्रकार कई ऐसे जरूरी रोज़मर्रा की वस्तुओं की दुकान है |
अत: माननीय कलेक्टर महोदय से मेरा अपील है कि ज़रूरत के चीजों के दुकानें कोरोना गाईड लाईन के तहत तुरंत खोलने कि इजाज़त देवे जिससे आम जन को थोडी परेशानी का सामना कम करना पडे ।