
मछुआरा समाज ने किया गया वृक्षारोपण::विश्व पर्यावरण दिवस::
विश्व पर्यावरण दिवस पर मछुआरा समाज के द्वारा आई. टी.आई. कॉलेज चैनपुर मनेन्द्रगढ़ में 30 फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपड़ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह जी, जिला मछुआरा समाज के अध्यक्ष संतोष मांझी जी एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी रफीक मेमन जी, पार्षद सपन महतो जी, आई टी आई कॉलेज के प्राचार्य श्री बी आर मिरी जी तथा समाज के सतीश मांझी, मत्तू केवट, दुर्गेश बर्मन, संजू सोंधिया, संतोष सोंधिया, हिमांशु मांझी, रोसन सोंधिया, घनश्याम सोंधिया, राम लाल केवट सूंदर केवट एवं कॉलेज के सभी शिक्षक आदि उपस्थित रहे ।