कल शहर में नही रहेगी बिजली… देखिए कितने बजे से…शनिवार को भी लोग रहे हलाकान..
विद्युत विभाग के AE केशव चंद्रा ने बताया कि कल दिन रविवार दिनांक 6/6/2021 को समय सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक, 33/11KV उपकेंद्र बैकुंठपुर एवं सलका से बैकुंठपुर आने वाली 33KV लाइन का अनुरक्षण कार्य एवं पेड़ छटनी का कार्य किया जाना है, जिससे कि 33/11KV उपकेन्द्र से निकलने वाली सभी 11KV फीडरो की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा असुविधा के लिए खेद है।
देखिए पूरे जिले का-