मनीष सोलंकी को भाजपा झुग्गी झोपड़ी की प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किए जाने से कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल*
रायगढ़-/-भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की प्रदेश की सूची में रायगढ़ के संघर्षशील और गरीब शोषित मजदूर वर्ग के लिए लड़ने वाले संघर्षशील नेता मनीष सोलंकी की नियुक्ति होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों, मित्रो में खुशी की लहर है। मनीष सोलंकी ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय, संगठन मंत्री पवन साय, सांसद गोमती साय, गिरधर गुप्ता, एवं प्रदेश संयोजक महेंद्र पंडित का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो विश्वास पार्टी ने मुझ पर जताया है उस पर मैं पूरा खरा उतरने की कोशिश करूंगा और सभी को साथ लेकर पार्टी के लिए कार्य करूंगा। मनीष सोलंकी भाजपा के संघर्षशील एवं जुझारू कार्यकर्ता हैं उन्होंने गत विधानसभा, लोकसभा एवं स्थानीय चुनाव में भी जैसा पार्टी ने दायित्व दिया उस दायित्व से उन्होंने पार्टी के लिए हमेशा निःस्वार्थ भाव से मेहनत पूर्वक कार्य किया हैं।
उनकी नियुक्ति से उनके मित्र एवं खासमखास समर्थक कमल मुरार, नगर उपाध्यक्ष नितेश सोनी, पल्लू बेरीवाल, कमल शर्मा, राहुल सोनी, सीताराम साहू, बजरंग साहू, पंकज दुबे, मुक्कू यादव, जुगनू राठौर, नीरज दीक्षित, सुनील कटियार, राजीव बेरीवाल, महेंद्र सिंग ठाकुर, संतोष गहलोत ने उनको बधाई दी है एवं उनके साथ उनके हर कार्य में सहयोग करने की बात कही। समर्थकों ने उनके घर जाकर उन्हें फूल माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उनको बधाई दी।