जिले के इस नगरीय क्षेत्र में अब तक मात्र सात सौ लोगों का हुआ टीकाकरण, समीक्षा में आईएएस प्रशिक्षु एसडीएम ने जताई चिंता ……कहा ऐसे में कैसे होगा …..पढ़े पूरी खबर
*नगरीय क्षेत्र में अब तक मात्र सात सौ लोगों का हुआ टीकाकरण, आईएएस प्रशिक्षु एसडीएम ने जताई चिंता*
धरमजयगढ़ :- कोरोनावायरस से बचाव के लिए पूरे देश में टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है।यह अभियान छत्तीसगढ़ में भी चल रहा है। रायगढ़ जिला के धरमजयगढ़ शहरी क्षेत्र में इसका हाल एकदम खराब है।इस पर चिंता व्यक्त करते हुए आईएएस प्रशिक्षु अनुविभागीय अधिकारी संबिद मिश्रा ने कहा कि नगर से बेहतर गांवों की स्थिति है।नगर में अट्ठारह साल से ऊपर वालों के लिए टीकाकरण होता है उस दिन एक सौ बीस लोग भी उपस्थित नहीं होते हैं। अनुविभागीय अधिकारी आज नगरी क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका, मितानिन एवं पार्षदों के बैठक में चिंता जाहिर कर रहे थे। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि आप लोगों के घर घर जाकर समझाइश दिजिए। उन्होंने ने कहा कि इस बीमारी से बचने का मात्र एक ही चारा है वह है टीकाकरण।तरह तरह के अफवाहों को सिरे से खारीज करते हुए कहा कि हम सभी ने भी टीकाकरण कराया है हल्का बुखार आता है बस। बुखार आने का मतलब है कि टीका हमारे शरीर में असर कर रहा है। बैठक को बीपीएम सूरज पटेल ने भी संबोधित किया और कहा कि हम अपने दुधमुहे बच्चों को टीका लगाने में बिल्कुल नहीं झिझकते लेकिन स्वयं की बारी आई तो दूर दूर भागते हैं। बांझपन और नपुंसकता की बात करने वालों से पूछो कि टीकाकरण अभियान तो महज तीन महीने से चल रहा है तो कैसे पता चल गया कि ऐसा होता है।सब भ्रामक बातें हैं ऐसे अफवाहों से बचें और अपने बचाव एवं सुरक्षा के लिए टीकाकरण करायें। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी अपने अपने सुझाव एवं विचार रखे। विधायक प्रतिनिधि मनदीप सिंह कोमल ने कहा कि राशन दुकान एवं सार्वजनिक जगहों पर टीकाकरण से संबंधित फायदा एवं इससे होने वाले हल्का बुखार एवं उपचार के विषय में फ्लैक्स बना कर लगाने का सुझाव दिया गया। वहीं पार्षद टीकाराम पटेल ने टीकाकरण के बाद एक सेवानिवृत्त शिक्षक एवं कांग्रेस नेता की मौत के विषय में कहा कि सबसे पहले साठ वर्ष से ऊपर वालों को टीका लगाया गया लेकिन वे टीका नही लगवाये थे जबकि उनका उम्र सत्तर साल से ऊपर हो गया था।जब वे कोरोना पाज़िटिव हुए और तकलीफ बढ़ गई तो उन्होंने टीकाकरण कराया और दुसरे दिन कोरोना से उनकी मौत हो गई।और यह बात फैल गई कि उनका मौत टीका लगाने से हो गया। पार्षद सुरेश राठिया ने कहा कि उनके वार्ड में कोई वैक्सिनेशन कराना ही नहीं चाहता उन्होंने अशमर्थता जाहिर करते हुए कहा कि आप सब चलकर समझाने का प्रयास करें। पत्रकार असलम खान ने वैक्सीन को हेलमेट की तरह करार देते हुए कहा कि हेलमेट पहनने से दुर्घटना तो होती है लेकिन जान बच जाती है ठीक उसी प्रकार वैक्सीनेशन के बाद भी कोरोना हो सकता है लेकिन जान बच जाएगी। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तरूण साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष टारजन भारती, पार्षद रविन्द्र राय,विजय यादव, श्रीमती मीना सिदार,श्रवण राठिया, श्रीमती मंजिला अगुस्टिन एक्का, श्रीमती मीरा शिवहरि सारथी,सुरेश किस्पोट्टा, नंदलाल प्रजापति, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जगेसिंग राठिया, जनपद पंचायत सीईओ डॉ आज्ञामणी पटेल सहित सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन उपस्थित थे।