जिला अधिवक्ता संघ द्वारा अधिवक्ता कल्याण योजना के माध्यम से अपने दिवंगत अधिवक्ता साथियों के परिजनों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ …….पढ़े पूरी खबर
रायगढ़।
जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ के द्वारा अधिवक्ता कल्याण योजना के माध्यम से दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजन को आर्थिक सहायता लंबे समय से दी जाती रही है अधिवक्ता की मृत्यु उपरांत मृतकअधिवक्ता के परिवार के सदस्यों जो नामित किया गया है या जो पात्र उत्तराधिकारी हैं को रकम ₹100000 एक लाख रुपए अधिवक्ता संघ के द्वारा अपने स्वयं के कोष से दिया जाता है।
विगत दिनों कोविड-19 के द्वितीय लहर जो कि काफी भयावह थी जिसके संक्रमण के संपर्क में आकर प्रभावित होकर कई अधिवक्ताओं द्वारा अपनी जान गवाई है इस दौरान कोविड-19 के संक्रमण का काफी असर संघ के सदस्यों पर रहा है और लगभग 8 अधिवक्ताओं का इस महामारी की चपेट में आकर मृत्यु को प्राप्त हुए हैं मृतक अधिवक्ताओं में से स्वर्गीय श्री जगदीश प्रसाद मिश्रा के परिजन श्रीमती किरण मिश्रा एवं स्वर्गीय श्री अजय आनंद शर्मा की पत्नी श्रीमती उषा शर्मा को अधिवक्ता संघ रायगढ़ के अध्यक्ष श्री राजेंद्र कुमार पांडे, उपाध्यक्ष संजय कोका, सचिव महेंद्र सिंह यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता बृजलाल पटेल, रसिक सिंह चंदेल एवं संतोष आदित्य के द्वारा उनके निवास स्थान में जाकर अधिवक्ता कल्याण योजना के माध्यम से परिजनों को सहायतार्थ दी जाने वाली राशि ₹100000 एक लाख का चेक प्रदान किया गया तथा दिवंगत अधिवक्ताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संघ के द्वारा हर संभव मदद करने का आश्वासन मृतक अधिवक्ताओं के परिवार को दिया गया, उक्त आशय की जानकारी जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ के सचिव महेंद्र सिंह यादव द्वारा दी गई ।