भेलवा टिकरा में लगा कृषि चौपाल……..फसल परिवर्तन पर हुई चर्चा………राजीव गांधी न्याय योजना की सफल क्रियान्वयन …..पढ़े पूरी खबर
रायगढ़.
छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना राजीव गांधी न्याय योजना की शत प्रतिशत क्रियान्वयन के लिए श्री भीम सिंह कलेक्टर रायगढ़ के निर्देशानुसार गांवों में कृषि चौपाल लगाया जा रहा है. दिनांक 14.6.2021को रायगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत भेलवा टिकरा में अवध कुमार डनसेना अध्यक्ष गौठान समिति भेलवा टिकरा तथा प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ ग्रामीण की अध्यक्षता में कृषि चौपाल आयोजित किया गया. कृषि चौपाल में शेख कलीमुल्लाह कृषि विकास अधिकारी श्रीमती अल्मा रेणुका तिग्गा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित चौपाल में शेख कलीमुल्लाह कृषि विकास अधिकारी ने बताया कि राजीव गांधी न्याय योजना अन्तर्गत खरीफ 2021 से धान के साथ-साथ खरीफ प्रमुख फसल मक्का, कोदो कुटकी, सोयाबीन, अरहर, तथा गन्ना उत्पादक को राशि 9000 रू. प्रति एकड़ आदान सहायता राशि दी जायेगी।
वर्ष 2020-21 में जिस रकबे से किसान द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान विक्रय किया गया था यदि वह धान के बदले कोदो कुटकी, गन्ना, अरहर, मक्का, सोयाबीन, दलहन-तिलहन सुगंधित धान अन्य फोर्टिफाईड धान केला, पपीता लगता है अथवा वृक्षारोपण करता है तो उसे प्रति एकड़ 10000 रू. आदान सहायता राशि दी जावेगी। वृक्षारोपण करने वाले कृषकों को तीन वर्षो तक आदान सहायता राशि दी जाएगी। राजीव गांधी न्याय योजना का लाभ प्राप्त करने वाले कृषकों का निर्धारित समयावधि में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के पोर्टल में पंजीयन कराना आवश्यक है. पंजीयन की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित है। योजना के पोर्टल में पंजीकृत कृषकों को नोडल बैंक के माध्यम से किश्तो में आदान सहायता राशि सीधे बैंक खाते में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण की जायेगी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं अवध कुमार डनसेना ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार किसान हितैषी सरकार है. छत्तीसगढ़ शासन की गोधन न्याय योजना की पूरे देश में चर्चा है. छत्तीसगढ शासन द्वारा चलाए जा रहे राजीव गांधी न्याय योजना किसानों की आर्थिक उन्नति के लिए मील का पत्थर साबित होगा. हमें छत्तीसगढ़ सरकार के मंशा के अनुरूप धान के बदले अन्य फसल लगाना चाहिए इससे निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ के किसान आर्थिक रूप से सुदृढ़ होंगे. कृषि चौपाल में उपस्थित किसानों एवं अधिकारी का आभार प्रदर्शन क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती अल्मा रेणुका तिग्गा द्वारा किया गया. कार्यक्रम के अंत में देश में कोविड-19 से काल कलवित नागरिकों को मौन रख कर श्रद्धांजली दी गई.