♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कोविड वैक्सीन लेना मजबूरी नहीं अपितु अपनी और अपनों की जान बचाने के लिए जरूरी – शाखा यादव, पढ़े पूरी खबर ऐसा क्यों कह रहे

 

रायगढ । 15 अप्रैल

रायगढ़ लॉक डाउन के दरमियान भी रायगढ के कारीब 11 अर्बन क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का विशेष अभियान चल रहा है जिसमे 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा है उक्त वैक्सीन के संबंध में जिला कांग्रेस के प्रभारी महामन्त्री ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि अभी भी लोगों में कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रांतियां है व जागरूकता का अभाव बना हुआ है जिसका कारण ज्यादातर लोगों की दहशत है कि इस वैक्सीन से बुखार हो जाता है साइड इफ़ेक्ट हो जाता है जबकि ऐसा नहीं है ये वैक्सीन ही है जो हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और साथ ही कोरोना जैसे वायरस से लड़ने हेतु बहुत कारगर सिद्ध हुई है ,बहुत से टेस्ट से गुजरकर किसी भी वैक्सीन का इंसान पर कई दौर का ट्रायल होता है तत्पश्चात इसे आमलोगों पर लगाने की मंजूरी मिलती है हमारे देश के सभी प्रथम पंक्ति के नागरिकों ने भी वैक्सीन की खुराक ली है हमारे सूबे के मुखिया माननीय भूपेश बघेल और रायगढ विधायक माननीय प्रकाश शक्रजीत नायक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला जी, जिले के कलेक्टर माननीय भीमसिंह पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंग , निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय जी ने भी कोविड वैक्सीन लेकर अपनी जागरूकता का परिचय दिया है । मैंने स्वयं भी वैक्सीन की प्रथम खुराक ले ली है व मेरी आप सभी 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों से अपील है कि आप भी अपने निकट के वैक्सीन केंद्र में जाकर वैक्सीन लाववाएँ मैं कह सकता हुँ कि वैक्सीन लगवाना आपकी मजबूरी नहीं है लेकिन ये आपके और आपके अपनों के सुखद और खुशहाल कल के लिए जरूरी है। आप सभी लॉक डाउन की अवधि में भी अपना आधार कार्ड लेकर अपने निकट के किसी भी वैक्सीन केंद्र में जाकर टीकाकरण करवा सकते हैं, मैं इसके साथ ही मेरी जानकारी में जो टीकाकरण केंद्र हैं उसकी सूची अग्रनुसार है आप अपनी सुविधाजनक जहां पहुंच सकें उसका चयन करें व वैक्सीन लें। अर्बन वैक्सीनशन सेंटर, रायगढ़
1. मेडिकल कॉलेज (GMC)
2. जतन परिसर, जिला पंचायत कार्यालय के पास चक्रधरनगर
3. असर्फी देवी आई हॉस्पिटल
4. संत माइकल स्कूल
5. रामभाटा (HWC)
6. म्युनिसिपल स्कूल
7. सामुदायिक भवन, पतरापाली
8. भूपदेव स्कूल, केवड़ा बाड़ी
9.मांगलिक भवन , कबीर चौंक
10.शालिनी स्कूल, चक्रधरनगर ,बोईरदादर।
कृपया मास्क पहन कर जाएं ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close