भुजबन्धान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो ने कराई जलभराव क्षेत्र के नालों की सफाई* *नगर निगम के सफाई गैंग कर रहे नाला सफाई हेतु पुरजोर मेहनत*
रायगढ़ -/-भुजबन्धान क्षेत्र जो कि बरसात में जलभराव से प्रभावित होता है को उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि अनुपमा शाखा यादव ,अशोक यादव निगम के सफाई गैंग के द्वारा बड़े झुंड पेड़ो को कटवाकर नाले को सफाई कराया।
बरसात मे जलभराव से ग्रसित क्षेत्रो का नाला सफाई निगम के जनप्रतिनिधि एवम उच्चाधिकारी लगभग 20 दिनों पूर्व से ही आरम्भ कर चुके है साथ ही लगातार उनके द्वारा मानिटरिंग भी जा रही है उसी तारतम्य में आज भुजबन्धान क्षेत्र जो 2 3 वार्डो से घिरा हुआ है उनके पार्षदो एवम प्रतिनिधियों ने निगम के सफाई गैंग द्वारा नाला और प्रभावित क्षेत्र के गलियों के नालियों को साफ कराया,वही दूसरे क्षेत्रों में महापौर व कमिश्नर नाले की सफाई हेतु गैंग लगाकर सफाई में लगे रहे और इधर वार्ड क्रमांक 14 अनुपमा शाखा यादव एवं वॉड क्रमांक 2 के पार्षद अशोक यादव भी जलभराव क्षेत्रो के नाला सफाई में तटस्थ रहे।सफाई दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव एवं वार्डवासी तथा निगम के स्वास्थ्य अधिकारी जी ईश्वर राव उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि शहर के कई वार्डो से होकर बरसात के पानी भुजबन्धान तालाब में आते है जिसके किनारे ही 2 -3 वार्ड के निवासी रहते हैं, बड़े नालों और नाली में जाम कचरों को अभी साफ नही कराया गया तो पूरे क्षेत्र में डुबान की आशंका बनी रहती है,आज निगम के सफाई गैंग द्वारा नालों की सफाई कार्य कराई गई है जो 3 -4 दिनों में हो पाएगी।