महापौर एवं आयुक्त ने किया मणिकंचन केंद्र और एम एम यू का निरीक्षण* *एस एल आर एम सेंटर में शेड की मांग होगी जल्द पुरी-महापौर*
रायगढ़-/-रायगढ़ रूटीन दौरे में महापौर जानकी काट्जू एवं नवपदस्थ आयुक्त एस जयवर्धन ने नाला सफाई व एस एल आर एम सेंटर का जायज़ा लिया।छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गौधन न्याय योजना अंतर्गत शहर के एस एल आर एम सेंटरो में वर्मी खाद के बाद अब सुपर कम्पोष्ट खाद भी बनाया जा रहा है जिसकी मानिटरिंग निगम की महापौर एवं आयुक्त स्वयं कर रहे है,उसी तारतम्य में आज महापौर व कमिश्नर मणिकंचन केंद्र आशीर्वाद पुरम पहुँच कर महापौर जानकी काटजू ने वर्मी खाद,सुपर कंपोष्ट खाद ,लो वेस्ट पिट के सम्बंध में एसएलआरएम की दीदियों से जानकारी ली और इस कार्य मे उन्हें हो रही सुविधाओ और असुविधाओ के बारे में जाना, सेंटर की सुपरवाइजर एवं पी आई यू ने मणिकंचन केंद्र में शेड निर्माण की आवश्यकता के बारे में बताया, जिस पर महापौर व आयुक्त ने इंजीनियर को स्टीमेट बनाने निर्देशित किया है, आशिर्वादपुरम कॉलोनी के मणिकंचन केंद्र के निरीक्षण के बाद महापौर व आयुक्त मरीन ड्राइव एम एम यू स्वचलित चिकित्सा वाहन शिविर पहुंच कर मरीजो,स्टाफ एवम बस की सुविधाओं का जायजा लिया,मजदूर कार्ड से सम्बंधित जनकारी ली,मरीजो से भी बात किया और एम एम यू के स्टाफ को आवश्यकतानुसार निर्देश दिए।निरीक्षण दौरान सेंटर में पी आई यू प्रह्लाद तिवारी,सुपरवाइजर पूजा उपस्थित रहीं।
महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि आज कमिश्नर सर के साथ आशीर्वाद पुरम मणिकंचन केंद्र का निरीक्षण किये जिसमे वर्मी कम्पोष्ट खाद के अलावा सुपर कंपोष्ट खाद बनाने का जायजा लिया,बरसात में खुले टंकियों को सुरक्षित करने ब्यवस्था बनाने कहा साथ ही शेड की मांग सेंटर के पी आई यू एवं सुपरवाइजर द्वारा की गई है जिसके लिये इंजीनियर को स्टीमेट बनाने निर्देश दिया गया।