छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष का रायगढ़ जिला प्रवास*
रायगढ़-/-छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज पीठाधीश्वर श्री दूधाधारी मठ एवं श्री शिवरीनारायण मठ का एक दिवसीय रायगढ़ जिला प्रवास 19 जून 2021 को होगा प्राप्त जानकारी के अनुसार वे सुबह 10:00 बजे शिवरीनारायण मठ से रवाना होकर दोपहर 12:00 बजे विश्राम गृह रायगढ़ पहुंचेंगे यहां वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विशिष्ट जनों एवं अधिकारियों से भेंट मुलाकात एवं चर्चा करेंगे तत्पश्चात 1:15 बजे वे श्री चक्रधर गौशाला पहुंचकर गौशाला निरीक्षण के कार्यक्रम में शामिल होंगे शाम 5:30 बजे उनका आगमन शिवरीनारायण मठ होगा 6:00 बजकर 30 मिनट पर वे कटगी विकासखंड कसडोल, जिला बलौदा बाजार भाटापारा पहुंच कर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे रात्रि 9:30 बजे उनका आगमन श्री दूधाधारी मठ रायपुर होगा।