
भाजपा के जिला युवा मोर्चा की जिला कन्या शक्ति संयोजिका बनाई गई पूजा चौबे ……पढ़े क्या है इनकी खासियत
रायगढ़-/-भारतीय जनता पार्टी के जिला युवा मोर्चा के कार्यकारिणी की आज घोषणा की गई जिसमे रायगढ़ शहर से युवा नेत्री पूजा चौबे को कन्या शक्ति संयोजिका का दायित्व दिया गया,पूजा चौबे पूर्व में विद्यार्थी परिषद से जुड़ के संगठन के महत्व को समझते हुए संगठन ने जो दायित्व दिया उसका बखूबी से निर्वहन करते हुए युवा छात्र छात्राओं के बीच अपना वर्चस्व स्थापित किया,छात्राओं को उनके विषेशाधिकार के लिए अनेक कार्य किये,पूर्व में राष्ट्रीय सेवा संघ में दुर्गा वाहिनी में भी देश एवं समाज के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया छात्राओं के बीच काफी लोकप्रिय चेहरा माना जाता है जो भविष्य में युवा मोर्चा के लिए लाभदायक साबित होगा ही,
सरल व्यवहार शांत आचरण सबसे मिलनसार व्यक्तित्व की धनी पूजा चौबे के कन्या शक्ति संयोजिका बनने से छात्राओं ने खुशी जाहिर की ।।।
छात्राओं का संगठन के प्रति झुकाव में पूजा चौबे का प्रयास निश्चित ही संगठन के लिए लाभदायक साबित होगा।
इस नवीन दायित्व के लिए पूजा चौबे ने संगठन के वरिष्ठ नेताओं का एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनायक पटनायक के प्रति आभार जताया है ।