♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पौधेरोपण के साथ, उन्हें बचाने की भी ले जिम्मेदारी : गौतम अग्रवाल, और पूर्व प्रदेश महामंत्री गिरधर गुप्ता ने राष्ट्र के नाम किया पौधरोपण ….पढ़े पूरी खबर

 

 

महापल्ली / कुकुरदा :

भारतीय जनता पार्टी लोईग मंडल के उपाध्यक्ष भागीरथी विश्वाल एवं भाजपा युवा नेता मुरारी अग्रवाल के द्वारा भाजपा के संस्थापक श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं जननेता स्व. रोशनलाल अग्रवाल की स्मृति में राष्ट्र के नाम पौधारोपण कार्यक्रम 4 जुलाई, रविवार को लोईग मंडल के ग्राम कुकुर्दा मैदान में व महापल्ली के स्कूल परिसर में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमे लगभग 1000 फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए है। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री गिरधर गुप्ता, पूर्व सभापति सुरेश गोयल, पूर्व जिला महामंत्री गुरविन्दर सिंह घई, युवा नेता गौतम अग्रवाल, रमेश छपरिया, अफरोज डायमंड, विकास केडिया, लोइंग मंडल के वरिष्ठ नेता मनीष अग्रवाल द्वय सूर्यकांत त्रिपाठी, जगन्नाथ प्रधान सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं व किसानों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

*भाजपा युवा ब्रिगेट गौतम अग्रवाल ने* लोइंग मंडल के सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं साथियों सहित उपस्थित आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हम केवल पौधे लगाएं ही नहीं बल्कि उसे बचाये भी। इस वर्ष हर व्यक्ति एक पौधा जरूर लगावें और उसे जिम्मेदारी के साथ बचाये भी। हम सब लोग भी एक पौधा राष्ट्र के नाम रोपित कर आम जनता में जागरूकता का सकारात्मकता का संदेश प्रसारित करें।

*पूर्व प्रदेश महामंत्री गिरधर गुप्ता ने* कार्यकर्ताओं को कहा कि आज पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण बहुत जरूरी है। रायगढ़ जिला औद्योगिक जिला का हब बन चुका है। जिसके कारण पर्यावरण बहुत तेजी से प्रदूषित हो रहा है। आज हम जागरूक नही हुए तो बहुत देर हो जाएगी। शुद्ध हवा का मोहताज हो जाएंगे। अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर के ही पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकता है और जनसहभागिता के माध्यम से वृक्षारोपण जैसे वृहद कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है।

*पूर्वांचल युवा संकल्प समिति ने भी किया पौधरोपण*

कुकुरदा में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में पूर्वांचल युवा संकल्प के 20 युवाओं ने बड़ी उत्साह से भाग लिया। जहाँ उनके द्वारा पौधे रोपे गए वही उसे बचाने का भी संकल्प लिया। उन्होंने युवा नेता गौतम अग्रवाल के जनसरोकार के कार्य से प्रेरित होकर उनके साथ कदम से कदम मिलाकर पुनीत कार्य में सहयोग करने की बात कहीं।

*महिला मोर्चा अध्यक्ष ने भी रोपे पौधे*

कुकुरदा और महापल्ली में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती मेहरूनिशा के साथ श्रीमती मेघा जाटवर व श्रीमती गीतादास ने अपनी योगदान देते हुए एक-एक पौधे रोपते हुए जनता को संदेश देते हुए कहा कि आज समय की मांग है एक पौधा रोपना जरूरी है। साथ ही उसे बचाना भी। उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओ का उत्साह बढ़ाने और पर्यावरण के महत्व को ध्यान में रखकर अपना उपस्थिति दी।

*अपना छत अपनी हरियाली ग्रुप भी दिया योगदान*

समय, स्थान और परिस्थितियों को ध्यान में रखकर हरियाली व खुशहाली लाने के लिए अपना छत अपनी हरियाली ग्रुप द्वारा भी पर्यावरण व जीवनोपयोगी कार्य किया जा रहा है। इस ग्रुप से मोहम्मद नदीम और एस एम नामदेव द्वारा प्रतिनिधित्व करते हुए पौधे रोपे गए। उनके द्वारा जन जन को अपने घर, आँगन, बॉडी व छत सभी जगह हरियाली और किचन उपयोगी फल, फूल और औषधी लगाने को प्रेरित कर रहे है। उनका कार्य अनुकरणीय और सराहनीय है।

*खेत के मेड़ में पौधरोपण कर, गौतम ने दिया किसानों को संदेश*

गौतम अग्रवाल ने किसानों को संदेश व जागरूक करने के उद्देश्य से कुकुरदा के एक खेत से दूसरे खेत के बीच मे बने मेड़ में भी पौध रोप कर किसानों को किया जागरूक। किसान प्रधान देश मे किसानों के बिना हरियाली की सपना अधूरी है। सभी किसानों को विनम्रतापूर्वक कहा कि खेत के मेड़ में पौधरोपण करके आप अच्छी आमदनी व पर्यावरण संतुलन की दिशा में अनोखा योगदान दे सकते है। शीशम, सागौन व फलदार पौधे आम, नीम्बू जैसी अनेक बेसकीमती पौधे लगाकर आमदनी व पर्यावरण सरंक्षण का कार्य किया जा सकता है।

*इनकी गौरवमयी उपस्थिति में हुआ सम्पन्न*

पितातुल्य, पूर्व प्रदेश महामंत्री गिरधर गुप्ता, युवा नेता गौतम अग्रवाल, पूर्व सभापति सुरेश गोयल, गुरविन्दर सिंह घई, रमेश छपारिया, विकास केडिया, अफरोज डायमंड , नितेश सोनी , मनीष सोलंकी , मनीष परिवाल , राहुल सोनी , सुशांत सिंह राजपूत , शशिभूषण चौहान , राजेश जाटवर , अंकित मिश्रा , गौरव गोयल , ओमकार तिवारी , अंकुर गोरख , आकाश शर्मा , ऐश्वर्य नामदेव, अनुराग मित्तल, अयूब अली , इम्तियाज खान , नब्बू खान , मेघा जाटवर , गीता दास , मेहरू निशा ,गुलाम रहमान खान , प्रदीप खलखो , प्रकाश निषाद , गोवर्धन सारथी , अभिलाष कछवाहा, कमल किशोर केशरवानी , पप्पू यादव , जितेंद्र केवट, मनीष अग्रवाल, सूर्यकांत त्रिपाठी, भागीरथी विश्वाल, मुरारी अग्रवाल, टीकाराम प्रधान, पिंटू साव, मिनकेतन गुप्ता, पांडव गुप्ता, करुणाकर प्रधान, चक्रधर बेहरा, सुनुराम, ललित यादव, सदानंद सिदार, विलास गुप्ता, श्रवण प्रधान, उमेश साव, जगन्नाथ प्रधान, अभिषेक गुप्ता, विकास भीमसेन दुबे, अंकित बेहरा, विष्णु यादव, सनातन भोय, अनूप बेहरा, उज्ज्वल साव, विश्वदेव निषाद, सचिन प्रधान, पारस मैत्री, आशीष उरांव, शंकर विलुम, राजेश निषाद, अवधेश मेहर, संतोष प्रधान, अनुज यादव, सजु निषाद, मोहन ठाकुर, अजय यादव, अनिल राठिया, बसंत चौहान, समीर भोय सहित सैकड़ो कार्यकर्ता, समर्थक व ग्रामीणजनों की गौरवमयी उपस्थिति में हुआ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close