कड़े तेवर में IG डांगी..सरगुजा रेंज के सभी SP को लिखी चिट्ठी…कहा हटाएं..इन थाना व चौकी प्रभारियों को…
अनूप बड़ेरिया
सरगुजा रेंज के IG का पदभार एक बार फिर सम्भालने के बाद से IPS रतनलाल डांगी एक बार फिर अपने कड़े तेवर व अलग अंदाज में ही नजर आ रहे। बिलासपुर के साथ सरगुजा IG के अतिरिक्त प्रभार ग्रहण करते ही जहां श्री डांगी ने अवैध कारोबारियों के साथ मादक पदार्थों के विक्रेताओं के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने के संदेश दिए थे।
वही इस बार कुछ अलग ही करने के मूड में नजर आ रहे IG रतन लाल डांगी ने सरगुजा रेंज के सभी SP को पत्र लिख कर ऐसे थाना व चौकी प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। जिनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही हो, कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज हो या कोई गम्भीर शिकायत हो…IG श्री डांगी ने कहा कि पुलिस अफसर किसी रूप मे तनिक भी दोषी हो वह आम जनों के साथ कैसे न्याय कर सकते हैं। बेदाग पुलिस अधिकारियों से जनता को उम्मीद रहती है।