डॉक्टर्स डे पर रायगढ़ दृष्टि संस्था ने पौधे, श्रीफल व प्रशस्ति पत्र देकर डॉक्टरों का किया सम्मान ……चिकित्सक को भगवान का रूप ….प्रतिष्ठा सर्वोपरि ….पढ़े खबर
रायगढ़ – – –
देश के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ विधानचंद्रराय के जन्म दिन को उनके सम्मान में एक जुलाई को डॉ दिवस के रुप में मनाया जाता है। वहीं चिकित्सक को भगवान का दूसरा रुप भी माना जाता है। इसलिए विश्व समाज में उनकी प्रतिष्ठा सर्वोपरी भी है। डॉक्टर्स डे की खुशी में शहर की सामाजिक संस्था रायगढ़ दृष्टि संस्था ने आज एक जुलाई को शहर के नामचीन चिकित्सकों का सम्मान किया।
मारवाड़ी पंचायती में हुआ आयोजन – – वहीं इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए रायगढ़ दृष्टि संस्था के डायरेक्टर कमल किशोर शर्मा ने बताया कि केके फिल्मस व रायगढ़ दृष्टि के बैनर तले अनेक सामाजिक कार्य व शहर के अलग – अलग विधा से जुड़े हुए विशिष्टगणों का सम्मान हमेशा समयानुसार किया जा रहा है। इसके पूर्व कोरोना महामारी के दौरान उल्लेखनीय योगदान देने के लिए कोराना वारियर्स, पुलिस विभाग के जवान, जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, जिला प्रशासन टीम से कलेक्टर भीम सिंह व अनेक विशिष्टगणों का सम्मान किया जा चुका है। वहीं संस्था की इस परंपरा का निर्वहन करते हुए आज एक जुलाई को शहर के रेलवे स्टेशन स्थित मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में आज नामचीन चिकित्सकों का सम्मान कार्यक्रम मुख्य अतिथि विधायक प्रकाश नायक , विशिष्ट अतिथि आईएमए जिलाध्यक्ष डॉ वाई के शिंदे वरिष्ठ भाजपा नेता गुरुपाल भल्ला व वरिष्ठ पार्षद सुभाष पांडेय, गोपाल अग्रवाल रेलवे उपभोक्ता सलाहकार व महावीर अग्रवाल की विशेष उपस्थित में आज एक जुलाई को दोपहर तीन से पांच बजे तक डॉक्टर्स डे सम्मान समारोह सरकार व प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए किया गया ।
सम्मान का प्रयोजन – – सामाजिक कार्यकर्ता व रायगढ़ दृष्टि के डायरेक्टर कमल शर्मा का कहना है कि डॉक्टर्स डे की खुशी में नामचीन चिकित्सकों का सम्मान करने का प्रमुख प्रयोजन यही है कि ये वास्तव में भगवान के दूसरे रुप हैं और विगत दो वर्ष से महामारी के दौर में अपनी जान व घर परिवार की चिंता ना करते हुए हमारे सम्मानीय चिकित्सक लोगों को नव जीवन देने के लिए हर समय पवित्र मन से सेवा करते आ रहे हैं और इनकी अच्छी सेवा से ही समाज के हम सब लोग आज सुरक्षित हैं। उनके इस सेवा भाव को नमन् करते हुए उनके सम्मान में यह कार्यक्रम किया जा रहा है। इस बात की रायगढ़ दृष्टि संस्था को अत्यधिक खुशी है।
इनका हुआ सम्मानित – – श्री शर्मा ने बताया कि सरकार व प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए इस सम्मान समारोह के अंतर्गत कोरोना महामारी के दौरान उल्लेखनीय योगदान देने वाले शहर के नामचीन चिकित्सक डॉ वेदप्रकाश धिल्ले, डॉ डी प्रशांत दास, डॉ मनदीप टूटेजा, डॉ शलभ अग्रवाल, डॉ शिव कुमार नायक, डॉ मीना पटेल , डॉ रत्न माणिक मेश्राम, डॉ मुकुंद अग्रवाल, डॉ अवधेश पाणिग्राही, डॉ राजकुमार गुप्ता, डॉ जितेंद्र कुमार नायक, डॉ जय कुमारी चौधरी, डॉ वीरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, डॉ विकास शर्मा घरघोड़ा, डॉ प्रकाश मिश्रा, डॉ राज कृष्ण शर्मा, डॉ रुपेंद्र पटेल, डॉ सुरेश कुमार राठिया खरसिया, डॉ लोकेश षडंगी, डॉ वाई के शिंदे, डॉ टी जी कुलवेदी, डॉ राजेश कुमार अजगल्ले, डॉ मनोज गोयल, डॉ अनिल तिर्की, डॉ शोभित माने, डॉ पवन अग्रवाल, डॉ प्रकाश चेतवानी, डॉ दिनेश कुमार पटेल, डॉ अजय गुप्ता, डॉ अरुण केडिया, डॉ मनीष बेरीवाल, डॉ प्रशांत अग्रवाल, डॉ पीयूष अग्रवाल का सम्मान पौधे, श्रीफल व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया। वहीं डॉ राजू अग्रवाल के जन्म दिवस की खुशी में सभी चिकित्सकों ने केक काटकर खुशी का इजहार किया।
कार्यक्रम की हुई सराहना – – – रायगढ़ दृष्टि संस्था के इस सम्मान समारोह कार्यक्रम की सभी डॉक्टरों ने बेहद सराहना की और इस कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम के आयोजक कमल शर्मा को शहर के सभी चिकित्सकों ने बधाई दी।वहीं कार्यक्रम के पश्चात रायगढ़ दृष्टि संस्था के डायरेक्टर कमल शर्मा ने सभी डॉक्टरों व विधायक प्रकाश नायक के प्रति आभार जताया व केके फिल्मस व रायगढ़ दृष्टि की ओर से सभी चिकित्सकों व उपस्थित लोगों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी व मनीष कंकरवाल ने मंच संचालन किया।