क्रिकेट के नये सत्र की घोषणा* *पहले महिला क्रिकेट का होगा ट्रायल*
रायगढ़ से शशिकांत यादव
रायगढ़। बीसीसीआई के निर्देश पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा क्रिकेट के आने वाले सत्र की घोषणा कर दी गई है। जिसमें सबसे पहले महिला क्रिकेट का ट्रायल होगा। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि महिला खिलाडिय़ों के सभी वर्ग का ट्रायल भिलाई के बीएसपी मैदान के सेक्टर 10 में होगा। इसमें सीनियर, अंडर 23, अंडर 19, अंडर 16 का ट्रायल लिया जाएगा। जिसमें तकनीकी व फिटनेस के आधार पर सभी वर्ग में 15-15 महिला खिलाडिय़ों का चयन होगा। सभी नये खिलाडिय़ों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाने का निर्देश दिया गया है। बिना रजिस्टे्रशन के खिलाड़ी ट्रायल में शामिल नहीं हो सकेंगे। संघ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने ज्यादा से ज्यादा महिला खिलाडिय़ों को ट्रायल में शामिल होने की अपील की है।
*यह है नियमावली*
सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि अंडर 23 के लिए उम्र की सीमा 1 सितंबर 1998 व अंडर 19 के लिए उम्र सीमा 1 सितंबर 2002 रखी गई है। इसके पूर्व जन्म लेने वाले खिलाड़ी ट्रायल में शामिल नहीं हो पायेंगे। सभी खिलाडिय़ों को अपनी कीट लानी होगी। राज्यस्तरीय टीम के ट्रायल हेतु 15-15 खिलाडिय़ों को भिलाई सेक्टर 10 के ग्राउंड में 16 जुलाई के पूर्व पहुंचना होगा। विस्तृत जानकारी जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय से ली जा सकती है।
———————————–