कुएं में मिला महिला का लास हत्या की शका , जांच में जुटी पुरानी बस्ती पुलिस
कुएं में मिला महिला का लास हत्या की शका , जांच में जुटी पुरानी बस्ती पुलिस
रायपुर। राजधानी के पुरानी बस्ती जैतू साव मठ मंदिर के पास बनिया पारा कुएं में एक महिला की तैरती हुई लास बरामद हुई है
महिला के सिर में गभीर चोट के निशान मिले है
जिससे पुलिस हत्या की आशंका जता रही है
इलाके में रह रहे निवासियों ने कुएं में शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुरानी बस्ती थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है
निवासियो से मिली जानकारी के अनुसखर कुएं में करीब35. 36 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ है
महिला की लास देखकर पता चलता है
कि एक दो दिन पुराना है
पूरा शरीर सफेद पड़ गया है और काफी सूजा हुआ भी है
महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है
ग्रिल काटकर गोताखोर की मदद से महिला का शव निकाला जाएगा
महिला की शव में जिस प्रकार का निशान है उस पर जांच की जाएगी स्थानीय लोग भी महिला की पहचान नहीं कर पा रहे हैं
जैसे ही पहचान होगी कारण और स्पष्ठ हो जाएगा