भाजपा नेताओं को शहर का विकास नही पच रहा-अशोक.. कमाई नही सेवा करने आया हूँ..
भाजपा नेताओं को शहर का विकास नही पच रहा-अशोक
कमाई नही सेवा करने आया हूँ
एक रुपए का भ्रष्टाचार का आरोप नहीं
बदली है बैकुठपुर कि तस्वीर
साढ़े 3 वर्षो के कार्यो का अशोक ने दिया ब्यौरा
अनूप बड़ेरिया
कोरिया(बैकुठपुर)। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुठपुर के नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल अपने साढ़े 3 वर्षों के कार्यकाल का लेखा-जोखा रखते हुए बताया कि हमारे
कार्यकाल में बैकुंठपुर नगरपालिका क्षेत्र में पेयजल, विद्युत, सड़कें, नालियों की साफ-सफाई आदि मूलभूत नागरिक सुविधाओं में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। गौरव पथ सहित सभी सड़कों के नवीनीकरण से बैकुंठपुर की तस्वीर ही बदल गई है।
लेकिन भाजपा के कुछ नेताओं को बैकुंठपुर का तेजी से हो रहा विकास पच नहीं रहा है और वह मुझ पर आधारहीन आरोप लगाकर मेरी छवि को धूमिल करने का असफल प्रयास कर रहे हैं। चुनाव नजदीक आता देख भाजपा के नेता नाना प्रकार के हथकंडे और भ्रामक प्रचार करने में लगे हैं। लेकिन बैकुंठपुर की जनता इन्हें पहचान गई है।
जेल तालाब गहरीकरण में नहीं हुआ है भ्रष्टाचार
अशोक जयसवाल ने बताया कि उनके प्रयास से डीएमएफ फंड से जेल तालाब के गहरीकरण के लिए लगभग 40 लाख की स्वीकृति मिली थी। टेंडर के बाद निर्माण एजेंसी द्वारा गहरीकरण, घाट निर्माण का निर्माण कराया गया है। नगर पालिका परिषद ने इस कार्य के लिए ठेकेदार को लगभग 35 लाख का भुगतान किया है। शेष राशि से सौंदर्यीकरण करने का काम होना है। इस कार्य की जांच के लिए डीएमएफ गठित समिति द्वारा की गई है, इसके अलावा नगरी प्रशासन के कार्यपालन यंत्री टीम ने भी कार्य की जांच की थी। यह कार्य पूरे शहर के सामने हुआ था।
परिषद ने पास किया था
अशोल जायसवाल ने बताया कि 15 लाख से ऊपर कार्य का अनुमोदन नगर पालिका परिषद की बैठक में किया जाता है । जेल तलाब के कार्य बैठक में रखा था। जिसमें नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष साहू सहित अन्य भाजपा पार्षद उपस्थित रहे । काम के लिए उन्होंने सहमति प्रदान की थी और अब भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं।
राम मंदिर तालाब का गहरीकरण हुआ
नपाध्यक्ष अशोक जायसवाल ने बताया कि उनके प्रयास से श्री राम मंदिर तालाब के गहरीकरण में अन्य कार्यों के लिए 33.65 लाख की स्वीकृति मिली थी। टेंडर के बाद अनिल बिल्डकॉन कंपनी द्वारा गहरीकरण कार्य किया गया। मेजरमेंट के बाद गहरीकरण के कार्य के लिए 12.48 लाख रुपए का भुगतान किया गया था।
जल वितरण के लिए ट्रैक्टर से ढुलाई का हुआ था टेंडर
नपाध्यक्ष ने बताया कि उपाध्यक्ष सुभाष साहू ने ट्रैक्टर से जल वितरण में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया है । जबकि विगत 3 वर्षों से ई टेंडर निकाल कर कम दर वाले ठेकेदार को काम दिया जा रहा है । इसमें कहीं भी नगरपालिका अध्यक्ष की कोई भूमिका नहीं है। 2016-17 में टेंडर के बाद विनोद शर्मा ठेकेदार की दर न्यूनतम पाया गया था और उसे ठेकेदार को काम दिया गया था । सबका 2017-18 में न्यूनतम दर के आधार पर अरविंद सिंह को काम दिया गया था। 2018-19 में न्यूनतम दर के आधार पर विनोद जायसवाल को काम दिया गया था । यदि किसी भी टेंडर के लिए आपत्ति करना था तो उपाध्यक्ष भुगतान के पूर्व करना था।
मुक्तिधाम के लिए खरीदी गई लकड़ी बिल ही नही होने दिया पास
नपाध्यक्ष ने बताया कि नगर पालिका परिषद में पूर्व से ही मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी उपलब्ध कराने का कार्य होता रहा है।वन विभाग के डिपो से लकड़ी 275 प्रति क्विंटल और निजी आरा मिल से इसके लगभग दोगुनी राशि लकड़ी ली जाती है। जिस समय वन विभाग के डिपो में लकड़ी नहीं थी। उस समय नुरुल होदा आरा मिल से लकड़ी ली गयीथी। जिसका भुगतान उपाध्यक्ष सुभाष साहू ने नही होने दिया था। यही कारण है कि कई माह तक मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के लिए उपलब्ध नहीं करा पा रही थी।
नगरपालिका में कमाई करने नहीं आया हूं
नपा अध्यक्ष अशोक जयसवाल ने भाजपा उपाध्यक्ष सुभाष साहू द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उनके पास जीविकोपार्जन हेतु आय के लिए कई बिजनेस है, जिससे उनका काम चलता है।नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कमाई करने के लिए नहीं आया हूं । मेरा उद्देश्य केवल शहर का विकास कर लोगों की सेवा करना है।
आज तक नही लगा भ्रष्टाचार का आरोप नहीं
अशोक जयसवाल ने कहा कि यदि कोई भी मुझ पर एक रुपए का भी भ्रष्टाचार का प्रूफ कर देगा तो मैं सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लूंगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में भाजपा की सरकार होने के बावजूद नगर पालिका क्षेत्र के लिए पूर्व सरकार द्वारा करोड़ो रुपए जारी किया गया था, तो इसकी वजह सिर्फ पूरी ईमानदारी से शहरवासियों के लिए कार्य करना ही रहा। इतना ही नहीं पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कई मंत्रियों ने भी बैकुठपुर नगरपालिका के कामकाज की तारीफ भी की थी। पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने भी कभी नगरपालिका द्वारा कराए गए कार्यों की आलोचना नहीं की बल्कि सहयोग प्रदान किया।
2 वर्षों में पेयजल समस्या का होगा समाधान
नपा अध्यक्ष ने बताया कि आबादी के विस्तार के साथ ही पेयजल की खपत भी बढ़ती जा रही है और लगातार नगर पालिका परिषद नगरवासियों को भरपूर पेयजल प्रदान करने की कड़ी मशक्कत कर रही है। छत्तीसगढ़ शासन से 32 करोड़ की कराई गई है जिसका काम लगभग हो ही गया है।
1870 एलइडी लाइट लगी शहर में
बैकुठपुर के इतिहास में पहली बार सभी प्रमुख मार्गों के अलावा सभी मोहल्लों, गलियों, चौक-चौराहों में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की गई है । पूरे शहर में 1870 एलईडी लाइट लगा दी गई है और लगभग 600 एलइडी लाइट लगाने का कार्य शीघ्र पूर्ण होगा ।
नपा अध्यक्ष ने अपनी उपलब्धियां बताते हुए कहा है कि उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए दिन-रात एक किया और नगरपालिका के लिए पर्याप्त संसाधन जुटाने का प्रयास किया।
आठ नए ट्रैक्टर क्रय किए गए, नगरपालिका कार्यों के लिए जेसीबी खरीदा गया। पुराने फायर बिग्रेड वाहन को दूर तक चलने योग्य बनाया गया, जर्जर गौरव पथ का काया-कल्प हुआ, चुस्त-दुरुस्त सफाई व्यवस्था, दो एसएलआरएम केंद्र की स्थापना, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का प्रभावी कार्य, रैन बसेरा निर्माण प्रगति पर है, जिसमें गरीबों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था रहेगी। चिल्ड्रन पार्क का नवीनीकरण, चिल्ड्रन में ओपन जिम, चेर में मुक्तिधाम ,न डेढ़ करोड़ की लागत से बनेगा स्विमिंग पुल, शीघ्र मल्टीपरपज हाल भी बनेगा।
उन्होंने कहा कि बैकुंठपुर की गरिमा के अनुरूप शहर का चहुमुंखी विकास किया जा रहा है । झुमका डेम और उसके आसपास के इलाके को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है ।आकर्षक फिश एक्वेरियम का निर्माण डीएमएफ फंड से हो रहा है, वहीं बोटिंग व कैंटीन की सुविधा होगी।