
सिंघल इंटरप्राइजेस की जनसुनवाई का चौतरफा विरोध इतनी भी क्या जल्दी है गांव से लेकर प्रसिद्ध मंदिर भी प्रदूषण की चपेट में ……ग्रामीणों द्वारा इसके प्रदूषण फैलाने के खिलाफ खोला जा चुका है मोर्चा ….
रायगढ़। जिले के सबसे प्रदूषित उद्योग में सुमार सिंघल इंटरप्राइजेस तराईमाल गेरवानी 16 मेगावाट का विस्तार होने वाला है। विस्तार के बाद प्लांट की क्षमता 40 मेगावाट हो जाएगी। बात विस्तार की नही है बात है सारे नियम कानून को ताकपर ऱखकर संचालन करने और अनियमित प्रदूषण फैलाने का आरोप है। अब इसके विस्तार की सुनवाई 28 जुलाई को होना है।
सिंघल इंटरप्राइजेस तराईमाल गेरवानी पर ग्रामीणों द्वारा लगातार आरोप लगाया जाता रहा है कि ईएसपी मशीन को चालू नहीं किया जाता है और बिना ईएसपी मशीन फैक्टरी चलाई जाती है जिसकी वजह से इसके प्रदूषण से लोग हलाक़ान रहते है तमाम तरह की बीमारियों का घर बनता जा रहा है।
बताते चले कि जिले का प्रसिद्ध तीर्थ स्थली बंजारी मंदिर भी इसके प्रदूषण की वजह से आस पास को पूरी तरह प्रदूषित कर दिया है जिसकी वजह से यहां हमेशा काले डस्ट से लोग आने में कतराने लगे हैं। मंदिर आने वाले श्रद्धालु सिंघल इंटरप्राइजेज फेक्ट्री द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण से वे बेहाल हो जाते हैं। सिंघल इंटरप्राइजेज फेक्ट्री ने अपने बेतहाशा कमाई के चक्कर मे पुरे क्षेत्र को प्रदूषित कर दिया है। इसकी कई शिकायत भी मंदिर प्रबंधन द्वारा की जा चुकी है।
खास बात ये है कि अब इसी मंदिर से लगे मैदान में और अधिक क्षमता विस्तार वीडियो जनसुनवाई रखी गई है।