3 साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला अब पकड़ता जा रहा तूल …….राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने भी ज्ञापन सौंप कर किया फांसी की मांग …..पढ़े पूरी खबर क्या कहा
तीन साल की नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को फ ांसी देने की मांग अब तूल पकड़ता जा रहा है
धरमजयगढ़।
आज 22 जुलाई को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के रायगढ़ के पदाधिकारियों ने धरमजयगढ़ पहुंचकर एसडीएम के समक्ष आरोपी को फांसी देने की मांग की है। इस दौरान करणी सेना के लोग सर्वप्रथम स्थानीय एसडीएम ऑफि स पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने तीन साल की बच्ची के दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक विश्वप्रताप मुरुम को फांसी देने की मांग की और अपने ज्ञापन में लिखा है कि शिक्षा जैसे पेशे कलंकित करने वाले आरोपी से कोई मरव्वत ना कि जाय इसके बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम से परमिशन लेकर पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचे किंतु इसी प्रकरण के कारण वह घर पर नहीं थे तो मकान मालिक से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं प्रकट किया। रायगढ़ से पहुंची करणी सेना की टीम में चंदन सिंह राजपूत प्रदेश संगठन मंत्री, कुंदन सिंह रायगढ़ जिला प्रभारी,अजय सिंह जिला संयोजक,अरुण सिंह जिला उपाध्यक्ष और सुधांशू सिंह जिला मीडिया प्रभारी तथा करणी सेना के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।