शिक्षकों के विरूद्व आप्पतिजनक टिप्पणी बेहद ही निंदनीय- देवेंद्र तिवारी
भाजपा जिला उपाध्यक्ष व अंचल के कद्दावर नेता देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि मनेन्द्रगढ़ एसडीएम ने राष्ट्र निर्माता शिक्षकों के विरुद्ध बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं है कि समाज का निःस्वार्थ भाव से भला करने वाले शिक्षक के लिए ऐसी टिप्पणी कितना बड़ा नुकसान कर सकती है। इतने बड़े वर्ग का मनोबल गिराने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है।
भाजपा नेता ने कहा किबएक तरफ कोविड महामारी के समय शिक्षक गण क्वारन्टीन सेंटर में, बेरियर में , लोगों को सेवाएं दे रहे थे वहीं आम इंसान को जरूरत की राहत सामग्री भी पहुचा रहे थे। जिला प्रशासन के निर्देशों का लगातार पालन करने वाले शिक्षक ही ऐसे अधिकारियों के प्रताड़ना का शिकार क्यों होते हैं ,ये बात समझ से परे है। यह समाज का विषय है, इसलिए इस पर जांच भी हो और दोषी अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं शिक्षकगण के समर्थन में हूँ।