पत्रकारों की खबरें क्षेत्र की जरूरतों और समस्याओं को उजागर करती हैं – गुलाब कमरो…क्षेत्र की तस्वीर बदलने..हर जगह पहुंचने का प्रयास..
अनूप बड़ेरिया
भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने कहा समाचारों से क्षेत्र की जरूरतें एवं समस्याएं खुलकर सामने आती हैं। इससे जनप्रतिनिधियों को अवगत होने का अवसर मिलता है और शीघ्र उन जरूरतों को पूरा करने एवं समस्याओं के समाधान के लिए कारगर प्रयास किए जाते हैं।
शिक्षक गुरु है इनको गुरुदेव का सम्मान है गुरुजनों के सम्मान में भूलवश ठेस पहुँची मैं विधानसभा सत्र में रायपुर प्रवास पर हूं शीघ्र ही समाधान होगा।
सविप्रा उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो समाचार पत्रों की खबरों पर सकारात्मक संज्ञान ले रहे थे। उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा की भौगोलिक स्थिति सबसे अलग है। 20 साल और पूरे विधानसभा के विकास में लग सकते हैं फिर भी उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदलने की दिशा में विकास कार्यों को तरजीह दी है। विधायक ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने वनांचल क्षेत्रों को विकास से दूर रखते हुए केवल दोहन किया है।
उन्होंने कहा कि उनके भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में कुछ ऐसे क्षेत्र भी है जहां वे बराबर नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे क्षेत्रों में यदि किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं की कमी है तो ज्यादातर वह खबरों से ही संज्ञान में आती हैं, इसलिए वे समाचारों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, ताकि विकास से पिछड़े ऐसे क्षेत्रों में भी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराते हुए उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। उन्होंने पत्रकारों को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का सजग प्रहरी बताते हुए
उन्हें धन्यवाद दिया है।