समझ से परे है …. कुम्भकर्णीय निद्रा में …..सड़क में हैं गड्ढे या गड्ढे में है सड़क …….बारिश से कीचड़ हो या धूल भरे रास्ते – ऐश अग्रवाल
रायगढ़ शहर के चारों ओर सड़कों के बुरे हाल से आम जनता त्रस्त हो चुकी है। जिसमें की सबसे बुरा हाल तो ढिमरापुर चौक से विधायक निवास की ओर जाने वाली सड़क का हो रखा है जिसमें की सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क है इसका अनुमान लगाना ही नामुमकिन हो गया है। वैसा ही हाल ढिमरापुर चौक से लेकर जिले के सबसे बड़े उद्योग जिंदल रोड का हो रखा है। आए दिन अखबारों के माध्यम से अधिकारीयो एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित कराने के बाद भी अपने अहंकार की निंद्रा में सोए इन लोगों के द्वारा जनता की ना तो कोई फिक्र है और ना ही इनको कोई लेना देना। अभी भरी बरसात में गड्ढों में गिट्टी, बजरी, मट्टी, मुरूम भरवा देते हैं जिससे कि और भी बुरा हाल हो रखा है लोग उसमे पिसल के गिर रहे हैं । इनका सबसे बड़ा दुष्प्रभाव तो बारिश रुकते ही जो धूप निकलती है तो उसमें आम जनता का उस धूल में चलना मुश्किल हो जाता है और सारी धूल उनके फेफड़ों में जाकर विभिन्न प्रकार की बीमारियां पैदा कर रही हैं।। उक्त बातों को संज्ञान में लेते हुए युवा समाजसेवी एवं रायगढ़ शहर भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री ऐश अग्रवाल ने विज्ञप्ति जारी करते हुए ऐसे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को चेताते हुए कहा है कि यदि जल्द से जल्द इन सड़कों को पूरी तरह से गुणवत्ता पूर्वक नहीं बनाया जाता तो हम हमारी पूरी टीम के साथ सड़क पर उतर कर आंदोलन का शंखनाद करेंगे जिसकी समस्त जवाबदारी शासन एवं प्रशासन के जवाबदार लोगों की होगीl