नवपदस्थ बीईओ तमनार से छ.ग. प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ने किया शिष्टाचार भेंट……..कुछ इस तरह से …नव पदस्थ बीईओ भी कह पड़े …पढ़े खबर
तमनार.
छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के उप प्रांताध्यक्ष श्री गिरिजाशंकर शुक्ला, जिलाध्यक्ष रायगढ़ श्री राजकमल पटेल एवं कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्री कार्तिक चौहान के मार्गदर्शन तथा सक्रिय विकासखण्ड अध्यक्ष श्री अजय पटनायक के नेतृत्व में दिनाँक 05.08.2021 को संयुक्त शिक्षक संघ तमनार इकाई के प्रतिनिधि मंडल द्वारा तमनार में नवपदस्थ बीईओ श्री फ़ागुलाल सिदार से शिष्टाचार भेंट किया गया।
प्रतिनिधि मंडल ने श्री सिदार जी को तमनार में शिक्षकों द्वारा किये जा रहे शैक्षिक कार्यों और शासन के विभिन्न योजनाओं में गैर शैक्षिक योगदानों के सम्बन्ध में अवगत कराया तथा शिक्षकों के समस्याओं से भी अवगत कराया। श्री सिदार जी ने सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।
श्री सिदार जी ने तमनार के शिक्षकों के समर्पण भाव की प्रशंसा की एवं कहा कि हमारा मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को उचित गुणवत्ता युक्त शिक्षा देना है, जिसे हम साझा प्रयास से प्राप्त कर सकते हैं,तमनार के शिक्षक सक्रिय होकर अपना योगदान दे रहे हैं विश्वास है कि प्रत्येक स्तर पर आपके सहयोग से हम एक नए आयाम को प्राप्त करने में सफल होंगे।
इस अवसर पर श्री उत्तर कुमार सिदार (सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी) तथा श्री सूर्य कुमार पण्डा(खण्ड स्त्रोत समन्वयक)की भी महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।
प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री अजय पटनायक(ब्लॉक अध्यक्ष), कार्तिक चौहान कार्यकारी जिलाध्यक्ष,श्रीमती पवित्रा गुप्ता जिला महा सचिव, जानकी प्रसाद पटेल जिला प्रचार प्रसार सचिव नरेन्द्र पटेल सचिव, सुरजमती राठिया अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ,बाबूलाल भगत उपाध्यक्ष, आलोक पण्डा प्रवक्ता,रविकांत बेहरा महासचिव, जयप्रकाश साहू वरिष्ठ सलाहकार,तेज राम नायक,परीक्षित धनवार,अनुपम सिदार,पूनम पटनायक,मसीह प्रकाश तिग्गा,होलिका राठिया, दुरपति साहू, लोकनाथ पैंकरा,लक्ष्मीकांत चौधरी,मनोज साव,राजेश गुप्ता,गोविंद तेंदुलकर, महिपाल राठिया,राजेश केशरवानी, ईश्वर चौहान, प्रदीप नायक, तिलक राम तिग्गा,रामलाल गुप्ता, अविनाश राठिया आदि शामिल हुए।