मेयर कंचन ने दी 1.26 करोड़ के विकास कार्यो की सौगात..मूलभूत सुविधाओं का रखा ख्याल…हुआ भूमिपूजन…
चिरमिरी । मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल, नगर निगम की महापौर कंचन जायसवाल व निगम सभापति गायत्री बिरहा ने मंगलवार को नगर निगम क्षेत्र चिरमिरी के विभिन्न वार्डो में निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया। विधायक डॉ. विनय व महापौर कंचन ने 14 वे वित्त आयोग मद से 1 करोड़ 26 लाख के निर्माण कार्यो का विधिवत पूजा पाठ कर भूमिपूजन किया।
जिसमें सर्वप्रथम कालीबाड़ी से बड़ाबाजार मार्ग में सड़क प्रकाश व्यवस्था हेतु 32.49 लाख, वार्ड क्रमांक 30 गोदरीपाराआर. के.सेल्स से कपूरचंद के घर तक नाला निर्माण 15.43 लाख, वार्ड क्रमांक 30 गोदरीपारा मनीष हार्डवेयर से प्रियांशू के घर तक नाला निर्माण 15.06 लाख, इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 30 गोदरीपारा राज ग्लास से लल्लू के घर तक नाला निर्माण 14.58 लाख, वार्ड क्रमांक 32 गोदरीपारा सपुआ के घर से शिव मंदिर तक नाला निर्माण 15.62 लाख, सोनवानी( काली मंदिर) से डोमनहिल गौठान तक मार्ग में प्रकाश व्यवस्था कार्य हेतु 33.30 लाख इस प्रकार 126.240 के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन कर क्षेत्र की जनता को सौगात दी गई।
जनता को मूलभूत सुविधा देना हमारा दायित्व डॉ. विनय जायसवाल भूमिपूजन के मौके पर विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल ने वार्ड वासियों को कहा की शहर में सभी नागरिकों को सड़क, नाली,पेय जल एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो जनता को सुविधा प्रदान करना हमारा दायित्व है। इस दायित्व को हम लगातार पूरा करने में लगे हुए हैं । निश्चित रुप से इसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा ।
मौके पर उपस्थित महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल ने कहा कि पार्षदों और वार्ड वासियों की मांग पर वार्डो में विकास और निर्माण कार्य कराया जा रहा है। लम्बे समय से वार्ड वासी विकास की बाट जोह रहे थे । कोरोना काल के कारण शहर में विकास कार्य थम गया था। अब स्थिति सामान्य होने से विकास और निर्माण कार्य पुनः पटरी पर आया गया है । जो शहर की जनता तक पहोच रहा है ।
एक दिवसीय भूमिपूजन के अवसर पर निगम के एमआईसी सदस्य ओम प्रकाश कश्यप, रज्ज़ाक खान, सोहन खटिक, संदीप सोनवानी, एल्डरमैन बलदेव दास, उमाशंकर अलगमकर, दिनेश यादव, शिवराम प्रधान, पार्षद सनी कुमार चौहथा, प्रकाश बेहरा, राकेश परासर, नगर निगम के इंजीनियर एम.एल. साहू, व नगर निगम के अधिकारीगण मौजूद रहे और अपनी अहम भूमिका निभाई ।