नियमितीकरण की मांग को लेकर संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ ने प्रभारी मंत्री को सौंपा था ज्ञापन ….नियमितीकरण के मुद्दे पर ज्ञापन
रायगढ़। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम को रायगढ़ प्रवास के दौरान सर्किट हाऊस में अनियमित कर्मचारी महासंघ ने मिलकर उनका पुष्प गुच्छ से स्वागत किया और अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंप कर अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की गई।
संयुक्त कर्मचारी महा संघ ने वर्तमान में अपने और अपने संबद्धता प्राप्त संगठन के साथ मिलकर अपने 7 चरणों के आंदोलन का आगाज कर दिया है। इस कार्यक्रम में अनियमित कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष इमरान आलम खान, सतीश गौतम, चंद्रकांत जायसवाल एवं नवीन सतपथी उपस्थित रहे। इस दौरान कर्मचारी फ़ेडरेशन में शेख कलीमुल्लाह भी उपस्थित रहे।