चार नए जिलों की हुई घोषणा इससे व्यापारिक हितों को मिलेगा बढ़ावा …..चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सुशील रामदास ने कहा मिलेगा बढ़ावा बढ़ेगा व्यापार ….पढ़े पूरी खबर
शासन के चार नये जिले के घोषणा को सुशील रामदास ने व्यापारिक हित में बताया
रायगढ़ –
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चार नये जिले के घोषणा को प्रदेश के जनता के विकास में गति के साथ – साथ व्यापार के दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण बताते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्होंने कहा कि यदि जिले छोटे होते हैं, तो लोगों तक विकास तेजी से पहुंचाया जा सकता है। साथ ही साथ वहां के व्यापार को भी गति मिलती है। वहीं सारंगढ़ को नया जिला बनाने को सुशील रामदास ने शासन द्वारा लिया गया एक ऐतिहासिक फैसला बताया। उन्होंने कहा कि यह फैसला व्यापार के दृष्टिकोण से भी मील का पत्थर सिद्ध होगा। इस फैसले से व्यापारी बंधुओं को प्रशासनीक कार्यों को कराने में भी काफी सुविधा होगी। इससे उनके प्रशासनीक कार्य स्थानीय स्तर पर ही हो जाया करेंगे। जिससे उनके समय का भी काफी बचत होगा। व्यापार हो या विकास वैसे सभी कार्यों के दृष्टि से शासन का यह फैसला स्वागत योग्य है और चेम्बर की ओर से इस फैसले का हम स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। साथ ही शासन से हमारा अनुरोध है कि पत्थलगांव को भी अगल जिला, यदि बनाया जाए तो बनांचल के क्षेत्र को भी शासन द्वारा विकसित करने में सुविधा होगी और वहां के व्यापार को भी गति मिलेगा।