सावन सुंदरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन.. आपणा मारवाड़ी संस्कृति की पहचान..
सावन सुंदरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन..
आपणा मारवाड़ी संस्कृति की पहचान..
हरियाली तीज उत्सव पर महिलाओं के विभिन्न कार्यक्रम..
अनूप बड़ेरिया
हरियाली तीज उत्सव यह दौरान मनेंद्रगढ़ में विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह उत्सव प्रमुख रूप से मारवाड़ी समाज में मनाया जाता है। इस उत्सव में सुहागन स्त्री सोलह श्रृंगार करके झूले में झूलती भी हैं।
हर साल की भांति इस साल भी हरियाली तीज बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें सभी स्त्री सोलह श्रंगार के साथ हाथों में मेहंदी लगाकर पहुंचती हैं। इसमें कई तरह के गेम्स, सांस्कृतिक कार्यक्रम व सावन सुंदरी प्रतियोगिता का आयोजन किया किया गया। इस कार्यक्रम के जो मुख्य आकर्षण में श्याम मंडल साथियों के द्वारा नृत्य, सावन सुंदरी प्रतियोगिताओं के द्वारा खूबसूरत महिलाएं जो सोलह श्रृंगार कर कर रैंप पर चली और महिलाओं और बच्चों के लिए ढेर सारे गेम्स का आयोजन किया गया ।
आपणा मारवाड़ी संस्कृति री पहचान अपनी देश की झलक को अलबेली उत्सव सावन को उत्सव ही धूमधाम के साथ राजस्थान भवन में संपन्न हुआ।
इस दौरान अध्यक्ष श्रीमती प्रीति पोद्दार, सचिव श्रीमती रीना अग्रवाल , श्रीमती मधु गोयल,अनीता फरमानिया,सुमन केजरीवाल, अनीता अग्रवाल ,निशा पंसारी ,सुनीता गोयल, रूचि अग्रवाल ,सुषमा अग्रवाल, शीतल अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, प्रियंका दुजानिया, सरला अग्रवाल, प्रियंका केजरीवाल, संगीता अग्रवाल, अंजू बोंदियां, ऋतु बोदिया,संगीता बोदिया, अनीता खेड़िया, क्षमता खेड़िया, बबीता खेड़िया पूजा अग्रवाल, अनीता गोयल, मंजू गोयल, मंजू अग्रवाल,वर्षा अग्रवाल,श्वेता पोद्दार, श्वेता आकाशदीप , संगीता शर्मा और रेखा शर्मा सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।